किरावली की खारी नदी में डूबने से एक की मौत, दो लापता

Oplus_131072
- विसर्जन के दौरान डूबे तीन चचेरे भाई, दो को बचाया
- खारी नदी में डूब रही युक्तियों को बचाने कूदे दो युवक लापता
फतेहाबाद (आगरा)। शनिवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन चचेरे भाई डूबने लगे। लोगों ने दो को किसी तरह बचा लिया। जबकि एक डूब गया। वहीं किरावली थाना क्षेत्र की खारी नदी विसर्जन के दौरान उन्देरा गांव की दो युवतियां सरस्वती पुत्री मुंशी एवं 18 वर्ष एवं नैमीचंद की बेटी 16 वर्ष पैर फिसलने के दौरान डूबने लगीं। बचाने आये दो युवक नदी में डूब गये। खबर मिलते ही घर में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवक को गोताखोरों की मदद से खोजा।
घटना फतेहाबाद थाना क्षेत्र के शंकरपुर घाट की है। यहां देवी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा था। क्षेत्र के धारापुरा निवासी के तीन चचेरे भाई मूर्ति विसर्जन देखने गए थे। इनमें योगेश के बेटे दीपक (12) और आनंद (10) एवं प्रमोद का बेटा गोलू उर्फ शिवम (12) शामिल थे। बड़े भाई का पैर फिसलने से वह पानी में गिर गया। उसे डूबता देख दोनों भाई बचाने के लिए कूदे। वह पानी में डूबने लगे। यमुना नदी के किनारे माता का विसर्जन देखते वक्त अचानक 12 वर्षीय गोलू का पैर फिसल गया और वह यमुना नदी में डूब गया। लोग कुछ समझ पाते तब तक गहरी नदी में डूबने के चलते उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया।
सूचना पर क्षेत्रीय विधायक छोटेलाल वर्मा मौके पर पहुंच गए। विधायक ने जाम लगा रहे परिजनों और ग्रामीणों को समझाया। इसके बाद जाम को खोला गया। इंस्पेक्टर फतेहाबाद देवी प्रसाद तिवारी ने बताया कि यमुना नदी में डूबने से 12 वर्षीय बालक की मौत हुई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
दूसरी घटना किरावली थाना क्षेत्र के उन्देरा गांव की है। गांव निवासी दो युवतियां सरस्वती पुत्री मुंशी एवं 18 वर्ष एवं नैमीचंद की बेटी 16 वर्ष पैर फिसलने के दौरान डूबने लगीं। ग्रामीणों ने उन्हें अथक प्रयास कर निकाल लिया। गांव निवासी चन्द्रभान प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि चार बजे करीबन अनिल 26 वर्ष पुत्र हरिचंद एवं सौरभ 19 वर्ष पुत्र श्याम बाबू भी डूब गए। स्थानीय लोगों ने तलाश करने की कोशिश की, पर वे नहीं मिल सके।
घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल, एसीपी शेषमणि उपाध्याय, उपजिलाधिकारी राजेश कुमार, नायब तहसीलदार एचएल चौधरी और पुलिस टीम पहुंची। फतेहपुर सौकरी के प्रमुख पति गुड्डू चाहर भी पहुंच गए। चौधरी बाबूलाल ने बताया कि इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं पुलिस कमिश्नर जे रविन्द्र गौड़ को फोन करके गोताखोरों को भेजने के लिए कहा है। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पीएसी के गोताखोरों को बुलाया है।
एसीपी अछनेरा शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान यह घटना नहीं हुई है। विसर्जन स्थल से करीब 100 मीटर दूर रेलवे पुल के आगे नहाते समय डूबे हैं। डूबे युवकों की तलाश की जा रही है। आगरा से पीएसी के गोताखोरों को बुलाया गया है। एक बार अफवाह फैली कि दोनों युवक नगला जौहरी पर मिल गए हैं। अफवाह फैली तो उपजिलाधिकारी, तहसीलदार मय फोर्स पहुंचे।