एत्मादपुर में जंगली भेड़िया की दहशत से परेशान राहगीर – कलम के योद्धा

एत्मादपुर में जंगली भेड़िया की दहशत से परेशान राहगीर

0

एक माह पूर्व हुए हमले से युवक की हुई थी मौत, कई लोग किए घायल 

  • मॉर्निंगवॉक से लोगों में घबराहट
  • शाम दिन छिपे भी करता है हमला

Riport By :- Ram Kishor Baghel 

एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर क्षेत्र में एक ऐसा भेड़िया रूपी जंगली जानवर आ गया है। जिससे ग्रामीणों में दहशत है। मॉर्निंग वॉक हो या इवनिंग वॉक के लिए निकले लोग उसके हमले का शिकार हो रहे हैं। यह एक ऐसा जानवर है कि सभी लोग हैरत में पड़ गए हैं। यह जानवर मनुष्य के सभी अंगों को छोड़कर सीधे गर्दन और मुंह पर अटैक कर रहा है।

       आपकी ‘लोकप्रिय’ न्यूज वेबसाइट ‘कलम के योद्धा’ इस मामले की पूरी तह तक पहुंच गई। पड़ताल में यह निकाल कर सामने आया कि एक माह पूर्व एत्मादपुर के मोहल्ला सत्ता जाटवान निवासी व हाल निवासी नई बस्ती खंदौली रोड के रहने वाले ज्वाला प्रसाद के 26 बेटे अजय कुमार उर्फ पुष्पेंद्र 7 अक्टूबर की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए बरहन रोड पर सवाई सिद्ध आश्रम धाम के पास स्थित डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर (रेलवे का ओवर ब्रिज) के पास गए थे, अचानक से अकेला पाकर भेड़िया रूपी जंगली जानवर ने हमला कर दिया। जिससे उनकी गर्दन मुंह नाक पर चोट लगने से वह घायल हो गए। घायल अवस्था में परिजन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया। भेड़िया के हमले से जहरीला लार्वा पूरे शरीर में फैल गया। घायल अवस्था में अजय उर्फ पुष्पेंद्र को आगरा से दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। लेकिन अंत में 29 अक्टूबर को 26 वर्षीय अजय कुमार उर्फ पुष्पेंद्र ने दम तोड़ दिया।

#Agra
मीडिया को आपबीती बताते मृतक पुष्पेंद्र के पिता ज्वाला प्रसाद।

       न्यूज वेबसाइट ‘कलम के योद्धा’ टीम ने मृतक पुष्पेंद्र के अधेड़ पिता ज्वाला प्रसाद से बातचीत की गई। उन्होंने आपबीती बताते हुए कहा कि कुत्ते जैसे आकार का जंगली भेड़िया ने मेरा बेटा मुझसे छीन लिया। वह इतना भयानक और भयाभय है, देखते ही रोंगटे खड़े पड़ जाएंगे। वह सुनसान और अकेले व्यक्तियों पर हमला करता है। दिन में गायब हो जाता है और सुबह-शाम को लोगों पर हमला कर देटा है।

        उन्होंने बातचीत में कहा जंगली भेड़िया ने अकेले मेरे बेटे पर ही नहीं हमला किया, बल्कि एक महिला और बच्चा भी घायल कर दिया है। जिससे आसपास के गांव संवाई, सिकतरा, मंगलपुर, रसूलपुर, मौहल्ला सत्ता बघेलान और जाटवान, नई बस्ती, पंचम बिहार कॉलोनी, बरहन रोड और आसपास के लोगों में भेड़िया की दहशत भरी हुई है। हमारी टीम ने आसपास के लोगों और रहागीरों से बातचीत की, तो मामला सच्चाई बयां करने लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे