घर में घुसकर मारपीट और जानलेबा हमले के आठ आरोपितों पर पुलिस की कार्यवाही, मुकदमा

एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर क्षेत्र के गांव नगल तुलसी में सोमवार को गांव के आपराधिक किस्म लोगों ने घर में घुसकर लाठी और डंडे तथा कुल्हाड़ी से लैस हमलावरों हमला बोल दिया और हमलावर फरार हो गए। पीड़ित एत्मादपुर थाने में आठ लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
नगला तुलसी निवासी पीड़ित उदयवीर सिंह पुत्र सत्य प्रकाश ने थाने में दर्ज कराए मुकदमेँ में कहा कि सोमवार को छोटू पुत्र भूरी सिंह ने उनके 12 वर्षीय भतीजे अंकुश के साथ खेत की मेड़ पर जाते समय गाली गलौज शुरू कर दी डराया और धमकाया गया। उसके बाद अंकुश रोता हुआ घर पहुंचा। परिजन बाहर निकाल कर आए बाहर खड़े आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से लैस होकर हमला बोल दिया। हमले में पीड़ित परिवार लहुलुहान हो गया। उदयवीर सिंह के छोटे भाई उमेश के पैर एडी कट गई और भतीजे सोनवीर की आँख में गंभीर चोट आई है। उसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। हमले में शामिल प्रशांत, मोनू पुत्रगण नेक्से लाल अपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं। जो कभी भी जानलेवा हमला कर सकते हैं। पीड़ित परिवार गांव में दूध का कार्य करता है।
पीड़ित ने थाने में दर्ज कराए मुक़दमे में पुलिस ने रामेश्वर, प्रशांत, मोनू, गौरव, धर्मवीर, चंद्रपाल, बॉबी और तिमान सहित आठ लोगों को नामजद किया है। पुलिस के अनुसार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए गांव में दबिश दी जा रही है।