लोकसभा के आम चुनावों को लेकर पुलिस-प्रशासनिक अमला अलर्ट
विद्यालय व बंदूक लाइसेंस की दुकानों का एसीपी ने किया निरीक्षण
एत्मादपुर (आगरा)। आगामी लोकसभा के आम चुनावों को लेकर एसीपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने केंद्रीय सुरक्षा कर्मियों के रुकने की व्यवस्था को लेकर विद्यालयों व बंदूक की दुकान का निरीक्षण किया।
बुधवार को एसीपी सुकन्या शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चुनावों में केंद्रीय सुरक्षा कर्मियों (सीपीएफ) के रुकने के लिए जॉन मिल्टन, सेंट मार्क्स, सेंट स्टीफन स्कूलों का निरीक्षण कर जायजा लिया। वही नगर में स्थित संजय गन हाउस पर निरीक्षण करते हुए अभिलेख चैक किये। ज्ञानव्यापी को लेकर आये न्यायालय के फैसले के बाद शांति व्यवस्था को लेकर एसीपी सुकन्या शर्मा ने मस्जिदों में जाकर मौलवियों से बातकर कर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।
रिपोर्ट —- राम किशोर बघेल