एत्मादपुर थाने में समाधान दिवस पर पहुंचे पुलिस आयुक्त, मची खलबली
- थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरे और खंगाले अपराधिक रजिस्टर
- गुंड़ा एक्ट व गैंगस्टर के मुकदमों की समीक्षा
एत्मादपुर (आगरा)। माह द्वितीय और चतुर्थ शनिवार को थाने पर लगने वाले समाधान दिवस के मौके पर आगरा पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह के अचानक पहुँचने पर थाना परिसर पर अधिकारियों और पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। पुलिस आयुक्त को देख उपनिरीक्षकों और पुलिसकर्मी आनन-फानन में अपने कार्याें में जुट गए।
पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने मुंशियाने कक्ष में पहुँचकर अपराध रजिस्टर को चेक किया और थाने-चौकियों पर लग रहे सीसीटीवी कैमरों शसक्त पोल पर लगाने के लिए थाना प्रभारी विजय विक्रम सिंह को निर्देशित किया। थाना दिवस की अध्यक्षता एसडीएम रतन वर्मा कर रहे थे। पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने मीडिया के बातचीत में कहा कि थाना दिवस में आने वाली सभी वादकारियों को शिकायतों प्रति प्राथमिकता में लेकर अमल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि थानों और सभी चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया और सही दिशा में उच्च क्वालिटी कैमरें लगाने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किन-किन मुकदमों में गुंड़ा एक्ट और गैंगस्टर कार्रवाही की गई है उन पर समीक्षा की गई है। जमीनी विवाद को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा समन्वय बनाकर विवाद को सुलझाने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।
रिपोर्ट —- राम किशोर बघेल, एत्मादपुर (आगरा)