कुबेरपुर में ग्राहक सेवा केंद्र से लूट का प्रयास करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़
कुबेरपुर में ग्राहक सेवा केंद्र से लूट का प्रयास करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़
- फिरोजाबाद के तीन बदमाश दबोचे
- तीनों बदमाशों को लगी गोली
एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर क्षेत्र के कुबेरपुर इलाके में 27 अक्टूबर की शाम को हथियार बंद तीन बदमाशों ने भारतीय स्टेट बैंक की मिनी शाखा ग्राहक सेवा केंद्र पर केंद्र संचालक शैलेंद्र यादव से मारपीट के बाद कैश लूटने का प्रयास करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल हो गए। जिन्हें चिकित्सकीय परीक्षण हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों बदमाशों से 315 बोर के तमंचा, जिंदा कारतूस और खाली खोखा बरामद किए गए हैं।
डीसीपी बेस्ट सोनम कुमार ने बताया कि गत दिनों पूर्व 27 अक्टूबर की शाम कुबेरपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मिनी शाखा पर हथियार बंद नकाबपोश बदमाशों द्वारा फायरिंग कर कैश लूट का प्रयास करने वाले बदमाशों की सूचना खास मुखबिर द्वारा रामी गढी वाले सुनसान मार्ग पर कहीं वारदात करने की फिराक में अज्ञात बदमाश घूम रहे थे। पुलिस ने नाकाबंदी कर बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाश घायल हो गए। पकड़े जाने पर उन्होंने अपना नाम इंद्रपुरी कॉलोनी थाना उत्तर फ़िरोज़ाबाद निवासी 25 वर्षीय राहुल कश्यप पुत्र किशोरी लाल व फूटा ठार थाना रामगढ़ फ़िरोज़ाबाद निवासी 34 वर्षीय विशाल उर्फ पप्पू पुत्र इतवारी लाल और गांव शाहपुर थाना नारखी फ़िरोज़ाबाद निवासी शिवकुमार उर्फ सोनू पुत्र पूरन सिंह मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किए गए हैं। जिन्होंने कुबेरपुर भारतीय स्टेट बैंक की मिनी शाखा पर वारदात करने के प्रयास का खुलासा किया है।