आगरा में पुलिस ने अपराधियों को सत्यापन के बाद अवैध कार्य न करने की दिलाई शपथ, भरवाए गए बंधपत्र
- अवैध कार्य करने पर समाज में न बैठने की सलाह
- बंधपत्र पर परिजनों से कराया हस्ताक्षर
आगरा यूपी, आगरा कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्त जे.रविंद्र गौड़ के निर्देशन में जुआ, सट्टा, चरस, गांजा इत्यादि अपराधों में संलिप्त अपराधियों को पुलिस ने विभिन्न थानों में सत्यापन करने के बाद किसी भी प्रकार का अवैध कार्य न करने की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही बंधपत्र भरवाए गए।
आगरा कमिश्नरेट के सभी थाना प्रभारी द्वारा जुआ, सट्टा, चरस, गांजा आदि अपराधों में संलिप्त अपराधियों का लगातार भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। उन्होंने थानों पर बुलाकर भविष्य में जुआ, सट्टा जैसे विभिन्न कार्यों आदि अवैध कार्यों संलिप्त न होने की हिदायत देते हुए उनसे बंधपत्र भरवाए जा रहे हैं। तथा उनके परिजनों से जमानतदार के रूप में हस्ताक्षर कराए गए कि उनके परिवार के सदस्यों को आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की आवश्यकता है। अपराध के क्षेत्र में शामिल होने से उनको समाज में उचित स्थान नहीं मिलेगा। इसीलिए सावधानी बरतते हुए अवैध अपराधों और गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी है।
रिपोर्ट —- राम किशोर बघेल