रिटायर्ड फौजी के घर हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, चार अभियुक्त दबोचे, नगदी, आभूषणों समेत एक ऑटो भी किया बरामद
- चार दिन पूर्व बंद मकान से हुई थी चोरी
आगरा। थाना सदर क्षेत्र के शहीद नगर निवासी रिटायर्ड फौजी के घर हुई चोरी का पुलिस ने चार दिनों में खुलासा कर दिया है। जिसमें पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से नगदी और सोने-चांदी के विभिन्न आभूषणों समेत घटना में प्रयुक्त एक ऑटो भी बरामद किया है।
गुरूवार 18 को रिटायर्ड फौजी अपनी पत्नी के साथ घर का ताला लगाकर बेटे के पास गए थे, 22 सोमवार को पडोसिंयों द्वारा रिटायर्ड फौजी को घर चोरी हो जाने की सूचना दी गई। पीड़ित रिटायर्ड फौजी ने घर जाकर देखा तो घर में सारा समान जमीन पर बिखरा पड़ा। रिटायर्ड फौजी की तहरीर के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर लिया। थाना सदर पुलिस ने कार्रवाही करते हुए महज चार दिनों में ही रिटायर्ड फौजी के घर हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना कार्रवाही करते हुए राहुल कुमार उर्फ शिवम उर्फ शिब्बा, सूरज कुमार, विकास सक्सैना और तरूण सक्सैना को सीओडी ग्राउन्ड से गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से पुलिस ने नगदी सोने-चांदी के आभूषण व घटना में प्रयुक्त दो तमंचा 3 जिंदा कारतूस 315 बोर एक ऑटो भी बरामद किया है।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) डॉ. सुकन्या शर्मा ने बताया कि शहीद नगर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना को लेकर टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जाएगा।
पुलिस कार्रवाही में थाना सदर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक सोनू कुमार, राजन मलिक, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक सुमित राठी, बादल चैहान, काॅस्टेबल आशीष मिश्रा, अजय सिंह आदि रहे।