थाना बरहन: 11 दरोगा, 30 सिपाही फिर भी सुरक्षा पर संदेह!
ट्रांसफर आए दरोगा और सिपाहियों की मौज, नहीं लिया चार्ज
- बिना इंचार्ज के संचालित है आंवलखेड़ा चौकी
- थाना सीमांतर्गत के बीच दो जनपदों के बॉर्डर
(राम किशोर बघेल)
एत्मादपुर (आगरा)। आगरा कमिश्नरेट के थाना बरहन क्षेत्र में दो चौकियों आवलखेड़ा और अहारन में लंबे समय से दरोगाओं और सिपाहियों की कमी खल रही है। यही वजह है कि न तो क्षेत्र में पुलिस पिकेट लग रही और न ही अपराधिक घटनाओं पर अंकुश। पुलिस लाइन व अन्य थाना क्षेत्र से सिपाही और दरोगाओं ने अभी तक चार्ज नहीं छोड़ा है। जिसकी वजह से संबधित दरोगाओं की बीट और सिपाहियों के हलका रिक्त चल रहे हैं।
बरहन थाना क्षेत्र की सीमा जनपद फिरोजाबाद और एटा बॉर्डर से सटी हुई है। दोनों बॉर्डरों की दूरी थाना क्षेत्र से लगभग 14 किमी है। तमाम घटनाओं में संलिप्त आरोपित सीमा क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे हैं। आवल खेड़ा चौकी के इंचार्ज आकाश सोलंकी विगत दिनों पूर्व लाइन हाजिर हो चुके हैं। जिनकी रवानगी 30 दिसंबर 2023 को कर दी गई।बावजूद इसके अभी तक कोई नवीन तैनाती नहीं की गई है। अस्थाई रूप से उपनिरीक्षक मुकेश कुमार व दो सिपाही मुकुल डांगी और प्रदीप कुमार की तैनाती कर क्षेत्र का कार्यभार सौंप दिया है। यही हाल चौकी अहारन का है।
क्षेत्र में सिपाहियों की कमी से ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस पिकेट नहीं लग पा रही है। जिसकी वजह से क्षेत्र में दबदबा बरकरार रखने के लिए अपराधी और माफिया किस्म के लोग खूब चांदी काट रहे हैं। फिलहाल, थाना क्षेत्र में दोनों चौकियों समेत सात दरोगा और 20 सिपाही दिन रात एक कर ड्यूटी दे रहे हैं।
इन दरोगाओं और सिपाहियों की हुई है तैनाती
एत्मादपुर। एक सप्ताह पूर्व पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गोड़ के निर्देशन में पुलिस लाइन और अन्य थाना क्षेत्र से दरोगाओं और सिपाहियों की नवीन तैनाती सूची जारी कर दी गई थी। बावजूद सुरेश चंद्र यादव, राजकुमार, कमलेश बाबू, भगवान दास, हरेंद्र सिंह, सुनील कुमार (बसई जगनेर), दीपक चौधरी, हारून अली, प्रवेंद्र सिंह (सैया), के अलावा पांच और सिपाही शामिल है। इन दरोगा और सिपाहियों ने अभी तक अपनी बीट और हलका से रवानगी नहीं कराई है।
ट्रांसफर सूची के आधार पर सभी उपनिरीक्षक और कांस्टेबलों की तैनाती की गई है। विवेचना समाप्ति के बाद चार्ज लेंगे।
— सोनम कुमार, डीसीपी पश्चिम।