मतदान के लिए आज रवाना होगी पोलिंग पार्टियां
- सुरक्षा बलों मतदान केंद्रों पर संभाला मोर्चा
- मंगलवार सुबह 7 बजे शुरू होगा मतदान का सिलसिला
एत्मादपुर (आगरा)। लोकसभा चुनाव के लिए आगरा में कल मतदान शुरू होगा। इसके लिए मतदेय स्थलों पर सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है। सोमवार (आज) मंडी समिति से पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना की जाएंगी। मतदान के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से मतदेय स्थलों पर सुरक्षा के पुक्ता इंतजामात किए गए हैं।
मंगलवार को प्रातः 7 बजे से मतदान की प्रकिया शुरू हो जाएगी। प्रशासन की ओर से विभिन्न स्थानों पर बैरीकैडिंग की गई है। जिससे मतदान शांति पूर्ण तरीके से किया जा सके। एत्मादपुर के सभी बूथों पर पुलिस फोर्स तैनात किए गए हैं।