एत्मादपुर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर निकाली प्रभात फेरी, लगाए जयभीम के नारे

एत्मादपुर (आगरा)। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 133 वें जन्म जयंती पर नगर में प्रभात फेरी व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
भारतीय संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 133 वें जन्म जयंती पर डॉ. भीमराव अंबेडकर शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष दयाशंकर ठेकेदार व संयोजक शिवदत्त लोहिया के नेतृत्व में सुबह 9 बजे मोहल्ला सतोली से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी सतोली होते हुए मोहल्ला कोठी, सत्ता जाटवान, नई बस्ती होते हुए हाइवे स्थित अम्बेडकर पार्क पॅहुची जहा कमेटी के पदाधिकारियों ने बाबा सहाब को माला पहनाई। जिसके बाद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
वही आज सोमवार दोपहर को सामूहिक विवाह कार्यक्रम व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान दयाशंकर ठेकेदार, शिवदत्त लोहिया, विशम्बर सिंह ठेकेदार, चेयरमेन डॉ सुरेश कुशवाह, पुष्पेंद्र देव एड, सुमित सेन, केशव दत्त निमेष, महावीर सिंह आदित्य, राजवीर कुश, योगेश जाटव, पंकज बघेल, कमल सिंह बघेल, ओशीद कुमार, राजकपूर मौर्या, रॉकी बोहरे, सत्यप्रकाश सेठ, रामस्नेही लाल, अनुज पुष्कर, अमर सिंह मास्टर, डॉ उमेश मौर्या, नत्थीलाल फौजी, मयंक सिंह, गेंदा लाल मास्टर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती सपाई ने मनाई
एत्मादपुर। भारतीय संबिधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 133 वें जन्म जयंती पर नगला रामबक्स स्थित कार्यालय पर सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष जेपी यादव की अध्यक्षता में पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें याद किया।
इस दौरान भीमसेन यादव, बंटू सिंह, मुकेश कुमार, गिरीश कुमार, प्रमोद कुमार, नंबर सिंह फौजी, प्रकाश, बादल, देवराज सिंह, मधुसूदन, लक्ष्मण यादव, बंटू यादव मौजूद रहे।