एत्मादपुर के बिहारीपुर में रेलवे ओवरब्रिज बनने से सामने आ रहीं समस्याएं, ग्रामीण परेशान, विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने निर्माणरत ओवरब्रिज का लिया जायजा

एत्मादपुर (आगरा)। कस्बा एत्मादपुर से सटे बिहारीपुर (संवाई) रेलवे फाटक नंबर 75 पर बन रहे ओवरब्रिज को लेकर आ रही समस्या ग्रामीणों के लिए बाधक बन गई है। गांव के गली मौहल्लों से निकलने वाला पानी सड़क पर आकर जमा हो गया है। जिसको लेकर ग्रामीण परेशान है।
शुक्रवार को विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने गांव बिहारीपुर स्थित रेलवे फाटक नंबर 75 पर रेलवे द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे ओवरब्रिज के साथ-साथ सड़क के अंतिम छोर तक नाला निर्माण करे, जिससे सड़क पर जमा होने वाले पानी को निकालने में सहूलियत मिलेगी। इसके साथ ही रेलवे ओवरब्रिज बनाने में किसानों की कुछ जमीन चली गई है। जिसका उन्हें न नोटिस दिया और न ही मुआवजा देने आश्वासन दिया गया। जिसको लेकर विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर निर्माणारत ओवरब्रिज का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने कहा कि कल शनिवार को रेलवे के अधिकारी, तहसील की राजस्व टीम तथा पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को मौके पर बुलाकर ग्रामीणों के साथ वार्ता करने बात कही। किसानों को उचित मुआवजा व ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं को शत-प्रतिशत दुरुस्त करने की बात कही।
इस दौरान, प्रधान सुमित सैन, लज्जाराम धनगर, सोनू सिकरवार, शीलेन्द्र बघेल, रामप्रकाश प्रजापति, खजाना सिंह नागर, नरेंद्र प्रजापति, फ़तेह सिंह, तुस्सन पाल, भोला पंडित इत्यादि ग्रामीण उपस्थित रहे।