राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर तोड़फोड़, पुलिस ने खदेड़ा

Oplus_131072
- राज्यसभा में राणा सांगा पर दिया था विवादित बयान
- आगरा समेत आसपास के जिलों गर्मायी सियासत
नई दिल्ली/आगरा। राज्यसभा में बीते दिनों गृह मंत्रालय की समीक्षा के दौरान हो रही चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए विवादित बयान के बाद यूपी की सियासत में भूचाल आ गया है। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन के बाद राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का प्रतीकात्मक पुतला भी दहन किया गया।
आज एत्मादपुर के कुबेरपुर क्षेत्र में करणी सेना के अध्यक्ष ओकेन्द्र सिंह और वीरू भैया के नेतृत्व में गढ़ी रामी को जाने वाले मार्ग पर सैकड़ो की संख्या में क्षत्रिय समाज और करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया गया। उसके बाद बुलडोजर पर सवार होकर रामजीलाल सुमन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। बाद में करणी सेना और क्षत्रिय समाज के लोगों ने उनके आगरा स्थित आवास पर जाने के लिए कूच कर दिया। इधर, राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आगरा स्थित आवास पर लोगों ने हंगामा के बाद कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया। भीड़ की स्थिति बेकाबू होता देख पुलिस फोर्स के साथ पीएससी बुला ली गई। कुर्सियां फेंक रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। जिससे भीड़ और उग्र हो गई। जिसमें इंस्पेक्टर समेत कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं।
आगरा- दिल्ली हाईवे पर वे आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों की संख्या कम होने के कारण करणी सेना का काफिला नहीं रुका। इसके बाद पुलिस ने कई स्थानों पर बैरियर लगाकर रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।