रकाबगंज पुलिस ने दिखाई हमदर्दी, बिछड़े नाबालिगों को परिजनों से मिलाया – कलम के योद्धा

रकाबगंज पुलिस ने दिखाई हमदर्दी, बिछड़े नाबालिगों को परिजनों से मिलाया

0

आगरा। रैपुरा जाट फरह थाना सिकंदरा स्थित एक स्कूल के हॉस्टल में रहने वाले तीन नाबालिग बच्चे रविवार की रात करीब 11 बजे घूमने के लिए निकले थे। उन्होंने वापस स्कूल जाना चाहा, लेकिन मार्ग भटकने से वह मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन बिजली घर के पास असहाय अवस्था में बैठे हुए थे।

 

आगरा फोर्ट चौकी इंचार्ज मिथुन सिंह के मुताबिक थाना रकाबगंज क्षेत्र अंतर्गत मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन बिजली घर के पास बनी पार्किंग में तीन नाबालिग बच्चों के बैठे होने की सूचना प्राप्त हुई थी। उन्होंने असहाय बच्चों के प्रति हमदर्दी जताते हुए मय पुलिस बल के जिप्सी लेकर पार्किंग स्थल में बैठे बच्चों के पास पहुंच गए। लापता बच्चों से वार्तालाप में जानकारी हुई कि वह थाना सिकंदरा क्षेत्र के एक स्कूल के हॉस्टल में निवास करते हैं। फ़ोर्ट चौकी इंचार्ज मिथुन सिंह लापता हुए बच्चों में कुंडौल थाना डौकी आगरा निवासी पदम सिंह पुत्र रामेश्वर दयाल, मुटनई थाना डौकी आगरा निवासी लोकेन्द्र सिंह पुत्र महेंद्र सिंह व भुर्जा वासुदेव थाना पिनाहट आगरा निवासी पप्पू वर्मा पुत्र चंद्रभान को परिजनों से बातचीत कर तत्पश्चात तीनों बच्चों को सकुशल उनके परिजनों से मिला दिया। लापता बच्चों को सकुशल पाकर बच्चों की परिजनों के बच्चों की मुस्कान वापस आ गई। परिजनों ने फ़ोर्ट पुलिस चौकी इंचार्ज मिथुन सिंह प्रशंसनीय तारीफ की।

 

मामले में एसीपी सदर डॉ. सुकन्या शर्मा ने बताया कि हॉस्टल से लापता हुए तीनों नाबालिग बच्चों को उपनिरीक्षक मिथुन सिंह की मदद से उनको परिजनों को सुपुर्द किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे