रोहता चौराहा बना अवैध बालू मंडी का अड्डा, डंपरों की वजह से सुबह से ही रहता है चौराहे पर जाम
आगरा। थाना सदर क्षेत्र के रोहता नहर चौराहे पर शनिवार सुबहसे ही जाम लग गया। चौराहे पर सुबह से ही जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। जाम के झाम में स्कूली बच्चों एवं राहगीर फंस गए। दरअसल यहां लगने वाली अवैध बालू मंडी के चलते जाम लग जाता है। प्रशासन कई बार बड़ी कार्रवाई कर चुका है परंतु दबंग माफिया प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे है।
थाना सदर क्षेत्र के रोहता नहर चौराहा ग्वालियर हाईवे पर शनिवार की सुबह लंबा जाम लग गया। जाम रोहता नहर से लेकर थाना मलपुरा क्षेत्र के नागला मकरोल तक लग गया। जाम के झाम में स्कूली बच्चे से भरी बस फंस गई। जाम के चलते राहगीरों को सुबह से ही परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया है कि यहां अवैध बालू मंडी लगती है पहले भी कई हादसे यहां हो चुके हैं शासन प्रशासन भी बड़ी कार्रवाई कर चुका है। इसके बावजूद भी दबंग बालू माफिया ग्वालियर हाईवे पर ही अपने बड़े-बड़े डंपरों को खड़ा कर देते हैं जिसके चलते जाम लग जाता है।
शासन प्रशासन को लिखित में यहां की शिकायत दर्ज करा चुके हैं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि वह शासन प्रशासन को लिखित में कई बार शिकायत दर्ज करा चुके हैं परंतु प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद भी दबंग माफियाओं के हौसले बुलंद है। दबंग माफिया चौराहे पर रोड़ किनारे ही अपने वाहनों को खड़ा करते हैं जिसके चलते अक्सर यहां जाम लगा रहता है। राहगीर जाम के झाम में फंस जाते हैं।