भूमि अधिग्रहण के लिए 123.59 करोड़ जारी, आगरा एयरपोर्ट का नए टर्मिनल भवन 343.20 करोड़ रुपये में बनेगा: प्रो. मंत्री एसपी सिंह बघेल  – कलम के योद्धा

भूमि अधिग्रहण के लिए 123.59 करोड़ जारी, आगरा एयरपोर्ट का नए टर्मिनल भवन 343.20 करोड़ रुपये में बनेगा: प्रो. मंत्री एसपी सिंह बघेल 

0

आगरा (उत्तर प्रदेश)। केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य पालन, डेयरी एवं पंचायती राजमंत्री और आगरा लोकसभा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि एयरपोर्ट की सभी बधाएं अब दूर हो चली हैं। नया हवाई अड्डा का सिविल टर्मिनल दो वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा। जिसके लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने केएसएस के साथ अनुबंध किया है। आगरा के लिए यह बड़ी उपलब्धि है।

 

मंत्री प्रो. बघेल ने यह जानकारी कमलानगर स्थित एक होटल में मीडिया से बातचीत में दी। इस अवसर एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, पूरन डावर, सुनील विकल, रजत अस्थाना, संजय अरोड़ा, सुधीर गुप्ता, दिगम्बर सिंह धाकरे, गौरव शर्मा, नवीन गौतम, महेश सिंघल, राम चौधरी, शेर सिंह प्रधान, रोहित कत्याल मौजूद रहे।

 

मंत्री प्रो. बघेल ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन के सिविल निर्माण कार्य के लिए के.एस.एम. बशीर मोहम्म एंड संस (केएसएम) से अनुबंध किया है। ग्राउंडवर्क तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुरू होने की उम्मीद है।

 

नया टर्मिनल भवन 34,346 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। यह 1400 पीक-ऑवर यात्रियों को संभालने के लिए डिज़ाइन किया गया है। टर्मिनल की कनेक्टिविटी और यात्रा के अनुभव को बढ़ाएगा। टर्मिनल में चार एयरोब्रिज 32 चेक-इन काउंटर और तीन बैगेज क्लेम बेल्ट होंगे। एप्रन क्षेत्र का विस्तार नौ संकीर्ण-शरीर वाले विमानों को समायोजित करने के लिए किया जाएगा। जिसमें B737 और A320 मॉडल शामिल हैं। हवाई अड्डे के विकास के लिए तीन गांवों-धनौली, अभयपुरा और बलहैरा में 92.50 एकड़ भूमि के अधिग्रहण के लिए 123.59 करोड़ रुपये जारी किए गए है।

 

एएआई ने दिसंबर 2023 में टर्मिनल के सिविल निर्माण अनुबंध के लिए निविदाएं आमंत्रित कीं। जिसमें 441.79 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान लगाया गया और दो साल की समय सीमा निर्धारित की गई। फरवरी के मध्य में तकनीकी बोलियां खोली गईं। जिसमें कुल 13 बोलीदाताओं का पता चला। केएसएम बशीर मोहम्मद एंड संस ने 343.20 करोड़ रुपये की प्रतिस्पर्धी बोली प्रस्तुत की, जो एएआई के अनुमान से काफी कम है।

 

आगरा एयरपोर्ट मास्टर प्लान एएआई भारत के विमानन बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और आगरा एयरपोर्ट का नया टर्मिनल उस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम सभी हितधारकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं। आगरा और उसके बाहर के लोगों के लिए एक विश्व स्तरीय सुविधा प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे