सादाबाद-बरहन प्रकरण: मृतक संजय के आरोपितों पर नहीं हुई कार्रवाई, तो बड़े भाई भी फांसी के फंदे पर झूले, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी में मची खलबली – कलम के योद्धा

सादाबाद-बरहन प्रकरण: मृतक संजय के आरोपितों पर नहीं हुई कार्रवाई, तो बड़े भाई भी फांसी के फंदे पर झूले, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी में मची खलबली

0

एत्मादपुर (बरहन)। सादाबाद पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर बरहन निवासी 40 वर्षीय युवक संजय सिंह ने खेत पर पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसको लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने शव न उठाने को लेकर हंगामा किया था। थाना बरहन पर पीड़ित द्वारा तहरीर देने के बाद भी सादाबाद पुलिस ने दोषी कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है।

 

घटना से आहत होकर मृतक संजय के बड़े भाई प्रमोद कुमार ने आज सोमवार की शाम खेत पर जाकर पेड़ की डाल पर लटककर फांसी का फंदा लगा लिया है। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। परिवार के साथ-साथ ग्रामीणों में भी घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए सर्किल की पुलिस फोर्स के साथ-साथ कई थानों का फोर्स बुला लिया गया है।

पुलिस फोर्स द्वारा ग्रामीणों को समझाया बुलाया जा रहा है। लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है। उनका सीधा पुलिस पर आरोप है कि मृतक संजय के आरोपितों पर हाथरस की सादाबाद पुलिस कार्रवाई करती तो उनके बड़े भाई प्रमोद कुमार को जान नहीं गँवानी पड़ती। दोहरी आत्महत्या से समूचे आस-पास गांव के ग्रामीणों में तनाव का माहौल है। ग्रामीण पुलिस के प्रति आक्रोशित हो रहे हैं।

घटना की जानकारी पर एत्मादपुर विधानसभा के पूर्व सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह चौहान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ग्रामीणों और परिजनों को पुलिस के प्रति कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। उनका कहना है कि बरहन और सादाबाद थाने का प्रकरण लोकसभा में गूंजेगा।

उक्त घटना से आहत होकर मृतक के चाचा पेड़ पर लटके मृतक प्रमोद कुमार के शव के नीचे धरने पर बैठ गए हैं। उनका पुलिस पर आरोप है कि सादाबाद थाने का आरोपित दरोगा मौके पर आकर शव को नीचे उतरे तभी धरना समाप्त किया जाएगा। घटना से समूचे ग्रामीण क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटनास्थल पर एसीपी एत्मादपुर सुकन्या शर्मा के साथ-साथ सर्किल के पुलिस फोर्स के साथ आसपास के जिलों से कई थानों का फोर्स बुला लिया गया है। पूरे मामले में डीआईजी रेंज अलीगढ़ शलभ माथुर ने संज्ञान लिया है। उन्होंने घटना की बारीकी से जांच कर आरोपित पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की बात कही है। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ग्रामीण और मृतक के परिजनों को दिलासा दे रही है।

संबंधित खबर अपडेट की जा रही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे