एक्सपायर दस्तावेजों पर दौड़ रही स्कूल बस ने टेंपो में मारी टक्कर, मुकदमा
- घटना में एक की मौत, तीन घायल
- चालक फरार, पुलिस ने बस को किया जप्त
एत्मादपुर (आगरा)। एक्सपायर दस्तावेजों पर संचालित स्कूली बस ने थाना बरहन क्षेत्र के जमुनीपुर स्थित रोड पर सवारी से भरे टेंपो में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे टेंपो खाई में पलट गया। दुर्घटना में वृद्ध की मौत हो गई, जबकि तीन सवारियां गंभीर घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।
एत्मादपुर के गांव मितावली बरहन रोड़ स्थित जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल की बस गांव जमुनीपुर के पास स्कूली बच्चों को छोड़कर आ रही थी। तभी एत्मादपुर की ओर से सवारी लेकर अहारन की ओर जा रहे टेंपो में टक्कर मार दी। जिससे टेंपो खाई में पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में गांव बारी खां निवासी (65) वर्षीय वृद्ध नाथू सिंह की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीन सवारियां गंभीर घायल हो गई। जिन्हें उपचार हेतु निजी अस्पताल भिजवाया गया। टेंपो में टक्कर मारने के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस का जब्तीकरण कर मुकदमा पंजीकृत किया है।
पुलिस ने बताया कि मितावली स्थित जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल की बस एक्सपायर दस्तावेजों पर मासूम बच्चों को सफऱ करा रही थी। शुक्रवार को बच्चों को छोड़ने के बाद उसने सवारी से भरे टेंपो में टक्कर मार दी, जिसमें एक बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई है। बस को पूरी तरह जप्त कर अज्ञात में स्कूल संचालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।