एत्मादपुर में इस लेडी सिंघम का अंदाज देख थम गए वाहनों के पइए, फिर ऐसी मची भगदड़ कि दौड़ने लगे वाहन चालक
एत्मादपुर (आगरा)। अपने अलग ही अंदाज में कानून का पालन कराने वाली एसीपी सुकन्या शर्मा शुक्रवार को लेडी सिंघम के रूप में नजर आईं। कानून का पालन कराने के लिए आज वे लाव-लश्कर के साथ हाइवे पर उतरीं तो नियमों से खिलवाड़ करने वालों में हड़कम्प मच गया।
इस दौरान क्षमता से अधिक सवारियां भरकर चलने वाले ऑटो चालकों के चालान काटे तो दोपहिया वाहन चालकों को नसीहत के बाद तभी जाने दिया जब हेल्मेट मंगवा लिया। इस दौरान हाइवे पर वाहन चालकों में हड़कम्प मचा रहा। एसीपी एत्मादपुर डाॅक्टर सुकन्या शर्मा आज अलग ही अंदाज में नजर आईं। शाम को पुलिस बल के साथ हाइवे स्थित बरहन तिराहे पर पहुंची तो अचानक भारी फोर्स को देख लोग भी सकते में आ गए। इस दौरान तमाम दोपहिया और तिपहिया वाहनों को रोका गया। दोपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट को लेकर तमाम बहाने बनाए, लेकिन किसी एक नहीं चली। उन्हें तभी जाने दिया गया जब हेलमेट मंगवा लिया। साथ ही हिदायत दी बिना हेलमेट के वाहन न चलाएं।
वहीं दर्जनों ऑटो के चालान काटे गए। साथ ही नियमों का पालन करने और निर्धारित सवारियां भरकर चलने की हिदायत दी। एसीपी की इस कार्रवाई से वाहन चालकों खासकर दोपहिया और तिपहिया वाहन चालकों में हड़कम्प मचा रहा।