शतरंज वॉल्यूम-3 में सीनियर ओपन चैस चैंपियनशिप का आयोजन – कलम के योद्धा

शतरंज वॉल्यूम-3 में सीनियर ओपन चैस चैंपियनशिप का आयोजन

0

एत्मादपुर (आगरा)। शतरंज खेल संघ के द्वारा शतरंज महोत्सव 2024 वॉल्यूम-3 में सीनियर ओपन चैस चैंपियनशिप सेंट वी. एस. कॉन्वेंट स्कूल, एत्मादपुर में आयोजित किया गया। उ‌द्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि डायरेक्टर पवन कुमार, वाईस चेयरमैन राजेश धनगर, प्रिंसिपल रजत रावत, प्रेसिडेंट डिस्ट्रिक्ट चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन अनिल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि पवन कुमार ने पहली चाल चल कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ बालक और बालिकाओं समेत कुल 39 खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कारो कान डिफेंस ओपिनिंग के साथ श्रेयष सिंह ने चेतन प्रभाकर को एवं भारत बंसल ने दीपक राठौड़ को हरा कर शीर्ष पर अपना दबदबा बनाये रखा।

शह -मात के इस खेल में तीसरे राउंड के बाद श्रेयष सिंह, गब्बर, राजेंद्र गुप्ता, भरत बंसल और देवांश समान 3-3 अंकों के साथ शीर्ष पर रहे। इस प्रतियोगिता के शेष 3 राउंड कल खेले जाएंगे, साथ ही अंडर 7 आयु (ओपन एवं बालिका) वर्ग के भी राउंड होगें। टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि सीनियर ओपन चैस चैंपियनशिप के पहले 4 खिलाड़ी संबंधित यूपी स्टेट चैंपियनशिप 2024 में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

सीनियर ओपन चैंपियनशिप में पहले चार स्थानों के लिए ट्रॉफियां एवं अंडर 7 आयु वर्ग के ओपन और बालिका वर्ग के प्रथम 3-3 प्रतिभागियों को ट्रॉफियां और सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इस टूर्नामेंट में मुख्य निर्णायक राणा प्रताप सिंह एवं सौरभ गोस्वामी रहे तथा दीपक राठौड़, राघव झा, शक्ति अरविंद, अतुल चौधरी, सोम्या कुशवाह, आरती , आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे