छलेसर में अज्ञात शव मिलने से सनसनी, पुलिस फोर्स मौके पर
एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर थाना क्षेत्र के छलेसर पुलिस चौकी निकटवर्ती झरना नाले के समीप कपड़ों से ढका अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर एसीपी एत्मादपुर डॉ. सुकन्या शर्मा मैं पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंच गई।
उन्होंने डॉग स्क्वाड व अपराध यूनिट शाखा की टीम ने घटना का बारीकी से जायजा लिया। लेकिन अज्ञात मिले शव की पहचान नहीं हो सकी।
डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के मिले सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल फोटो के आधार पर व्यक्ति के शव की पहचान के लिए टीम लगा दी गई है।