एत्मादपुर में श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली – कलम के योद्धा

एत्मादपुर में श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली

0
  • पुष्प वर्षा कर नगर में हुआ स्वागत

एत्मादपुर (आगरा)। नगर में श्याम मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर निशान यात्रा निकाली गई। जिसका जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। मंदिर पर फूलबंगला, छप्पन भोग व भजन संध्या का आयोजन किया गया।

रविवार को हाइवे स्थित मंदिर श्री संकट हरण महादेव परिसर में स्थित खाटू श्याम मंदिर के छठवें स्थापना पर प्रातः 11 बजे बाबा श्याम की निशान यात्रा विनायक भवन से प्रारम्भ होकर मुख्य बाजार होते हुए खाटू श्याम मंदिर पहुँची। यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा व आरती उतार कर स्वागत किया गया। वही मंदिर पर श्याम बाबा का श्रंगार दर्शन, छप्पन भोग, फूलबंगला सजाया गया। दोपहर 1 बजे से भजन संध्या में गजब मेरे खाटू वाले, लाडला खाटू वाले का, हारा हूं बाबा पर तुझ पर भरोसा है जैसे भजनों पर भक्त जमकर झूमे। वही दोपहर को भंडारे का आयोजन किया गया। शाम संध्या आरती का आयोजन किया गया।

वही मंदिर प्रांगण में दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक कानपुर के वरिष्ठ हेम्योपेथी चिकित्सक डॉ सुनील मंगल पांडेय द्वारा निशुल्क कैम्प लगाया गया। जिसमें डायबटीज, पेट, चर्मरोग, ह्रदयरोग, हड्डी रोग सम्बन्धी निशुल्क परामर्श दिया गया।

इस दौरान मंदिर के महंत पंडित योगेश शुक्ला, राजीव शुक्ला, शिवेंदु शुक्ला, नीरज शुक्ला, संजय शुक्ला, पंकज शुक्ला, केपी सिंह, धीरज, अनिल वशिष्ठ मौजूद रहे।

रिपोर्ट —- राम किशोर बघेल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे