एत्मादपुर में मजदूर से ठगी करने वाले छह बदमाश दबोचे, एटा में कर चुके हैं घटना, एत्मादपुर के बाद पचोखरा की थी बारी  – कलम के योद्धा

एत्मादपुर में मजदूर से ठगी करने वाले छह बदमाश दबोचे, एटा में कर चुके हैं घटना, एत्मादपुर के बाद पचोखरा की थी बारी 

0
  • बैंक में जमा करने गए मजदूर से लूटे थे रुपए 
  • इसी गैंग का एक सदस्य एटा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर पंजाब नेशनल बैंक में रुपए जमा करने आए मजदूर से ठगी करने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले एटा पुलिस ने इसी गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सभी बदमाश जिला फिरोजाबाद के रहने वाले हैं।

 

वीते सोमवार की दोपहर एत्मादपुर कस्बे के स्टेशन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में गांव नगला हंसराज निवासी सत्य प्रकाश बघेल पुत्र भूरी सिंह से रुपए जमा करने वाली स्लिप भरने के एवज में मजदूर को बैंक से गुमराह करके 200 मीटर दूरी पर उसकी जेब से बदमाशों ने 40 हजार रूपये की रकम निकालकर उसके बैग में डेढ़ लाख रुपए के कागज के नकली नोट रख दिए थे। पूरी घटना मार्ग में लगे विभिन्न सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद पीड़ित की तहरीर के आधार पर धारा 303(2), 318(4) बीएनएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

 

गुरुवार की रात्रि में हाइवे स्थित सतोली कट पर पुलिस चेकिंग कर रही थी, पुलिस को देख उक्त आरोपित भागने लगे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उक्त पांच बदमाशों में साबिर पुत्र सलीम निवासी श्याम नगर गद्दा थाना दक्षिण, अमर पुत्र बलवीर निवासी गली नंबर 2 क़र्बला थाना दक्षिण, जितेंद्र उर्फ बाबू पुत्र मोहन, आकाश उर्फ़ गलकट्टा पुत्र विनोद गली नंबर 5 दक्षिण, रवि को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि पहले वह एटा में इसी तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं। एत्मादपुर में घटना करने के बाद बदमाश फ़िरोज़ाबाद के थाना पचोखरा में करने गए, लेकिन सफल नहीं हो सके। बदमाशों के कब्जे से लूटी गई नगदी और एक ऑटो बरामद किया गया है।

 

एसीपी एत्मादपुर डॉ. सुकन्या शर्मा ने बताया कि सभी बदमाशों पर कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे