एत्मादपुर में स्मार्ट मीटर लगने का कार्य का शुभारंभ, समूचे नगर में 66 प्रवर्तक केंद्र पर लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर, उपभोक्ताओं को मिलेगी सहूलियत  – कलम के योद्धा

एत्मादपुर में स्मार्ट मीटर लगने का कार्य का शुभारंभ, समूचे नगर में 66 प्रवर्तक केंद्र पर लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर, उपभोक्ताओं को मिलेगी सहूलियत 

0

एत्मादपुर (आगरा)। सोमवार को नगर में प्रवर्तक केंद्र के साथ ही उपभोक्ताओं के निवास पर स्मार्ट मीटर लगने के कार्य का शुभारम्भ हो गया है। जिसका उद्घाटन दक्षिणांचल के अधीक्षण अभियंता इंजी. अरविंद कुमार पांडे ने विधि विधान के साथ किया। सभी केंद्रों पर हाई मास्ट केबिल लगने का कार्य प्रगति पर है।

 

 

एत्मादपुर में नए विद्युत पोलों पर हाई मास्ट केबिल लगाने का अधिकांश काम पूरा हो चुका है। जिससे कस्बे की जनता को पर्याप्त मात्रा में विद्युत सप्लाई मिल सकेगी। इसके साथ ही सोमवार को अधीक्षण अभियंता इंजी. अरविंद कुमार पांडे ने मोहल्ला कटरा स्थित टीचर्स कॉलोनी में 100 केवीए के प्रवर्तक पर स्मार्ट मीटर लगाकर कार्य का शुभारंभ किया है। जिससे उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह विद्युत बिल मोबाइल के माध्यम से प्राप्त होना प्रारंभ हो जाएगा। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को मीटर की रीडिंग से होने वाली समस्याओं से भी सहूलियत मिलेगी। स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ता अपने परिसर में विद्युत के उपयोग को भी सीमित कर सकते हैं। स्मार्ट मीटर की पूरी जानकारी ऐप को मोबाइल फोन के माध्यम से जांच कर सकते हैं।

 

 

उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र कुमार राजपूत ने बताया कि एत्मादपुर में 66 वितरण प्रवर्तक केंद्र स्थापित किए गए हैं, प्रत्येक प्रवर्तक पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। 8035 उपभोक्ताओं के परिसर पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य आज सोमवार से लगना शुरू हो गया है। स्मार्ट मीटर के साथ-साथ आर्म्ड केवल को लगाया जा रहा है। इसके बाद विद्युत चोरी की संभावना भी नाम मात्र की रह जाएगी। जिसके कारण विभाग को होने वाली राजस्व हानि से छुटकारा मिलेगा जाएगा। इस अवसर पर अवर अभियंता गगन कुमार गुप्ता के साथ समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे