एत्मादपुर तहसील में सपा का हल्ला-बोल, भाजपा सरकार को कोसा
दलित मजदूर और किसानों की समस्याओं को लेकर गरजे सपाई, बोले तानाशाह है भाजपा की सरकार
- सैकड़ो ग्रामीण और किसानों के साथ तहसील में उमडे सपा कार्यकर्ता
- आठ सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
एत्मादपुर (आगरा)। क्षेत्र में व्याप्त गरीब, मजदूर और किसानों की समस्याओं को लेकर सपाइयों ने अधिकारियों से लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार और अधिकारियों की निरंकुशता को लेकर सपा के पदाधिकारियों ने हल्ला-बोला है। उन्होंने ग्रामीण और किसानों की आठ सूत्री मांगों को लेकर तहसील परिसर में धरना दिया। धरना स्थल पर ज्ञापन लेने पहुंचे नायब तहसीलदार हेमंत कुमार को सपा नेताओं ने ज्ञापन देने से इनकार कर दिया और नेता एसडीएम संगम लाल गुप्ता को ज्ञापन देने की जिद पर अड़े रहे।
गुरुवार को सपा नेता डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर गरीब मजदूर किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रदेश और शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र से पदाधिकारी शामिल हुए। सपा नेता वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार मैं भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है। नेताओं से लेकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी निरंकुश हो गए हैं। जिससे क्षेत्र के गरीब मजदूर और किसान बेहद परेशान है। उन्होंने कहा कि एत्मादपुर के गांव रायपुर और रहन कला के किसानों की भूमि को आगरा विकास प्राधिकरण ने किसानों को बिना मुआवजा दिए जमीन को अपने नाम कर लिया है। जिससे किसान परेशान हैं। बिजली कर्मचारियों द्वारा किसानों का उत्पीड़न और झूठे मुक़दमे में लगाकर अवैध वसूली की जा रही है। वाणिज्यिक कनेक्शन को ग्रामीण फ़ीटर से हटकर उन्हें वाणिज्यिक फ़ीटर से जोड़ा जाए। नहरों और कुलावों में पानी न होने से किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं।
समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष जेपी यादव ने कहा कि क्षेत्र में आवारा पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। जिस ओर और सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। किसानों को बर्बाद फसल का मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं से अपनी फसलों की रखवाली करते समय तमाम किसान घायल और उनकी मृत्यु भी हो गई है। जिनको सरकार ने अभी तक मुआवजा नहीं दिया है। जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण वर्मा ने कहा कि गरीब व भूमि किसानों के पास जो सरकारी ऋण है, ऐसे किसान तहसील कर्मचारियों के उत्पीड़न से आत्महत्या करने को मजबूर हैं। उनकी ऋण वसूली तत्काल समाप्त कर मार्च तक का समय दिया जाए। गौशालाओं में गोवंशों की बेकद्री से उनकी मौतें हो रही है। जिस ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। स्तरीय जांच कर कर गौशालाओं में गोवंश हेतु विधिवत चारा पानी की व्यवस्था की जाए।
धरना प्रदर्शन में पूर्व मंत्री दयाराम प्रजापति, जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा, आजाद सिंह जाटव, जेपी यादव, अमित यादव, सुरेंद्र चौधरी, तेजवीर सिंह बघेल, शिवराम यादव, बॉबी यादव, देवेंद्र यादव, धर्मेंद्र यादव, अखिलेश यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य भीमसेन यादव, राकेश यादव, हरेंद्र यादव, बॉबी यादव, हजारीलाल, राजपाल यादव, उमेश बघेल आदि उपस्थित रहे।