टूंडला में पेट्रोल से भरे टैंकर में लगी आग, मची अफरा-तफरी

- 3 घंटे लगा रहा जाम टूंडला-एटा मार्ग पर हुई घटना
- पुलिस ने डायवर्ट किया गया रूट, एसडीएम मौके पर
टूंडला (फिरोजाबाद)। क्षेत्र के थाना रजावली में मंगलवार शाम को 20 हजार लीटर पेट्रोल से भरे टैंकर में अचानक से भीषण आग लग गई। पेट्रोल के टैंकर से लपटें उठती देख अन्य वाहन दूरी पर ही रुक गए। जिससे टूंडला-एटा रोड पर जाम लग गया।
आगरा, एटा, फिरोजाबाद, हजरतपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं, तब आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान अधिकारियों ने रूट डायवर्ट कर वाहनों को निकाला। करीब तीन घंटे तक यातायात का रूट बाधित रहा। शाम को रजावली थाने से करीब चार किलोमीटर आगे कातिकी के पास पेट्रोल से भरा टैंकर आगरा के एत्मादपुर से एटा की ओर जा रहा था। तभी अज्ञात किसी कारणों के चलते टैंकर में आग लग गई। आग लगते ही उसका चालक कूदकर भाग गया। लगी आग से लपटें उठती देख अन्य वाहन चालकों ने अपने वाहनों को दूर ही रोक लिया। इसके चलते लंबा जाम लग गया। जाम और आग लगने की सूचना पर रजावली इंस्पेक्टर विनय कुमार मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते को बंद कर दिया। वाहनों को रूट डायवर्ट कर गुजारा। फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी। मौके पर आगरा, एटा, फिरोजाबाद, हजरतपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई। आग इतनी भीषण थी कि टैंकर के टायर तेज आवाज के साथ फटने से क्षेत्र में दहशत फैल गई।
मौके पर पहुंचे एसडीएम गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि टैंकर में 20 हजार लीटर पेट्रोल भरा हुआ था। जिसमें अज्ञात कर्म से आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से आग पर को पाया जा सका।