एत्मादपुर के राजीव गाँधी यूथ कंप्यूटर संस्थान में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, बच्चों ने पुष्प गुच्छ देकर गुरुओं को किया सम्मानित, कोर्स पूरा होने पर छात्र-छात्राओं को दिए उपहार मेडल, गुरु और शिष्य परम्परा आज भी क़ायम है : डॉ.राहुल शर्मा  – कलम के योद्धा

एत्मादपुर के राजीव गाँधी यूथ कंप्यूटर संस्थान में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, बच्चों ने पुष्प गुच्छ देकर गुरुओं को किया सम्मानित, कोर्स पूरा होने पर छात्र-छात्राओं को दिए उपहार मेडल, गुरु और शिष्य परम्परा आज भी क़ायम है : डॉ.राहुल शर्मा 

0

Oplus_131072

एत्मादपुर (आगरा)। कस्बे के राजीव गाँधी यूथ कंप्यूटर साक्षरता मिशन में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने संस्थान को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया। सर्वप्रथम छात्रों ने संस्थान के डायरेक्टर पवन शर्मा व मैनेजर सार्थक पालीवाल को पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया।

संस्थान में कोर्स पूरा कर चुके छात्रों को दिए उपहार और प्रशस्ति पत्र।

 

कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. राहुल शर्मा ने मां सरस्वती व पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुरुआत की। इसके साथ ही कंप्यूटर डिप्लोमा पूर्ण कर चुके छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को उपहार और मेडल देकर सम्मानित किया गया। संस्थान के डायरेक्टर पवन शर्मा ने मुख्य अतिथि का पुष्पमाला और पटका पहनकर स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीनकाल से चलता रहा है और आज भी यह कायम है। उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का बखूबी व्याख्यान किया। डॉ. शर्मा ने कहा कि छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने को आगे चलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ही संस्थान का उद्देश्य है। कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं ने गुरु शिष्य के परंपरा को निभाने और एक अच्छे शिक्षक की तरह छात्रों ने प्रण किया कि वो अपने आसपास रहने वाले अशिक्षित, भटके हुए छात्रों को सही राह दिखाने एवं एक अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा देंगे।

 

 

संस्थान के डायरेक्टर पवन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में एक वर्षीय डिप्लोमा पूर्ण कर चुके 30 छात्र-छात्राओं को मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र दिए गए। साथ ही अच्छा प्रदर्शन करने वाले टॉपर्स में परी गुप्ता, पलक शर्मा, रुचि धाकरे, श्याम मोहन और प्रोजेक्ट वर्क में टॉपर्स सानिया खान, रोशनी झा, कृष्णा ओझा को उपहार, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे