बरहन में तहसील प्रशासन ने मुक्त कराई चारागाह की 50 बीघा भूमि

Oplus_131072
राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे एसडीएम और तहसीलदार
एत्मादपुर (बरहन)। क्षेत्र में एसडीएम संगमलाल गुप्ता ने बुधवार को चारागाह और चकमार्ग को अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया है।
तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर बर्षों से फसल बोई जा रही थी, इसकी ग्रामीणों ने शिकायत की थी। बुधवार को तहसील प्रशासन ने बरहन के गाटा संख्या 2335 चकमार्ग एंव गाटा संख्या 2337 चारागाह की करीब 50 बीघा जमीन को कब्जे से मुक्त कराया है। इन जमीनों पर यतेन्द्र, राजेन्द्र, सूरज, भंडारी, शकुन्तला ने कब्जा कर रखा था। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जाएगा। राजस्व टीम और नायब तहसीलदार हरीलाल चौधरी कार्रवाई में शामिल रहे।