एत्मादपुर में तहसीलदार की टीम ने खोज निकाला अवैध बेसमेंट  – कलम के योद्धा

एत्मादपुर में तहसीलदार की टीम ने खोज निकाला अवैध बेसमेंट 

0

Oplus_0

  • दरोगाजी करते रहे गुमराह, माफिया ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार 
  • ग्रीन वैली के कॉलोनाइजर पर होगी कार्यवाही: तहसीलदार 

एत्मादपुर (आगरा)। हाइवे स्थित ग्रीन वैली टाउनशिप कॉलोनी में विगत दिनों से चल रही बेसमेंट की अवैध खुदाई में तहसीलदार की टीम ने हंटर चला दिया है। दिनभर की भागदौड़ में मिट्टी का अवैध कारोबार करने वाले माफियों पर आख़िरकार शिकंजा कस गया है। लेकिन पुलिसिया कार्यवाही मुकदर्शक साबित रही। पुलिस ने खनन माफियों के खिलाफ कार्यवाही का हवाला देकर विभाग पर टाल दिया। लेकिन अब राजस्व टीम की कार्यवाही के आधार पर खनन विभाग रिपोर्ट दर्ज करेगा।

एत्मादपुर के हाइवे स्थित बुढ़िया के ताल निकट टाउनशिप कॉलोनी ग्रीन वैली में विगत दिनों से बेसमेंट की खुदाई का कार्य चोरी छिपे चल रहा था। जिसकी कोई अनुमति नहीं थी। सूचना पर राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे तहसीलदार मान्धाता प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार एचएल चौधरी ने जेसीबी से खुदे बेसमेंट को पकड़ लिया और मामले की जाँच पड़ताल में जुट गए। तहसीलदार मान्धाता प्रताप सिंह ने कॉलोनाइजर रोहित जैन पर बिना अनुमति के बेसमेंट खुदाई के मामले में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

इधर, तहसीलदार मान्धाता प्रताप सिंह की कार्यवाही से पूर्व ही कॉलोनी में अवैध बेसमेंट की खुदाई कर रही जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली मौके से फरार हो गए। तहसीलदार मान्धाता प्रताप सिंह ने बताया कि कॉलोनाइजर रोहित जैन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज व कॉलोनी के पास नक्से की जाँच करने की कार्यवाही की जा रही है।

हरे पेड़ मामले में हुई थी लीपापोती 

एत्मादपुर। एक वर्ष पूर्व विकसित की जा रही ग्रीन वैली कॉलोनी के आड़े आ रहे 50 से 60 हरे पेड़ों पर जेसीबी चलाकर उनकी बलि ले ली गई थी। मामले में वन्य अधिकारियों ने कॉलोनाइजर से सांठ-गांठ कर वहाँ कार्य कर रहे मजदूरों पर कार्यवाही की गई थी। उसके बाद से मामला ठंडे बस्ते में चला गया और कार्यवाही शून्य कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे