युवती के गर्दन पर चाकू से प्रहार करने वाला आरोपित गिरफ्तार

Oplus_131072
एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 21 वर्षीय बीए तृतीय वर्ष की छात्रा के गर्दन पर चाकू से प्रहार करने वाला आरोपित अतुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार शाम को गांव भीकनपुर (बाकरपुर) निवासी अतुल कुमार पुत्र विमल कुमार ने बीए तृतीय वर्ष में पढ़ने छात्रा घर लौट कर आ रही थी। तभी रास्ते में गांव के बाहर श्मशान घाट के पास आरोपित युवक ने उसकी गर्दन पर चाकुओं से प्रहार कर दिया था। जिससे छात्रा लहूलुहान अवस्था में जमीन पर गिर गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता के पिता रामबाबू की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दूसरे दिन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त होने वाला चाकू भी बराबर किया है।