श्रीराम राज्याभिषेक के साथ जय श्री राम के जयधोष से गूंजा पंडाल, समापन  – कलम के योद्धा

श्रीराम राज्याभिषेक के साथ जय श्री राम के जयधोष से गूंजा पंडाल, समापन 

0

श्रीराम राज्याभिषेक के साथ जय श्री राम के जयधोष से गुंजा पंडाल, समापन

एत्मादपुर (आगरा)। अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर के श्री रामचन्द्र मंदिर में दस दिवसीय भव्य रामलीला महोत्सव के अंतिम दिन कुम्भकरण, मेधनाथ, रावण बध व श्रीराम का अयोध्या पहुचने पर राज्याभिषेक की लीला देख पंडाल में जय श्रीराम के जयकारे गूंजने लगे।

शनिवार को मोहल्ला बीचपुरवियाना स्थित श्रीराम चंद्र मंदिर (शखी बाबा) पर श्री रामायण प्रचारक मंडल वाराणसी द्वारा दस दिवसीय भव्य रामलीला महोत्सव के अंतिम दिन भगवान विष्णु की आरती उतारने के बाद कर मंचन का शुभारम्भ के साथ कुम्भकरण, मेधनाथ, रावण बध व श्रीराम का अयोध्या पहुचने पर राज्याभिषेक की लीलाओं का मंचन किया गया। वही पंडाल में जय श्रीराम के जयकार लगने लगे।कार्यक्रम का जयकृष्ण मिश्रा ने संचालन किया।

इस दौरान लोकेंद्र त्यागी,रामनिवास शर्मा,जगदीश चौहान, शेलेन्द्र शर्मा,विजय राजपूत, गोपाल शर्मा, समर प्रताप सिंह, हरेंद्र वशिष्ठ अशोक सविता,संतोष राजपूत, लव कुश मौजूद रहे।

रिपोर्ट —- राम किशोर बघेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे