मथुरा से नाराज होकर आए युवक को पुलिस ने समझाकर घर भेजा

आगरा। मथुरा वृंदावन निवासी युवक घर से नाराज होकर आगरा के थाना रकाबगंज क्षेत्र में बैठकर रो रहा था। पीड़ित युवक की जानकारी पर स्थानीय पुलिस पहंुच गई और नाराज युवक को थाने में बैठाकर समझाया।
मथुरा वृंदावन निवासी 26 वर्षीय चाहत गोयल पुत्र प्रदीप गोयल बुधवार की रात्रि परिवार में हुई कलेश के चलते घर से नाराज होकर आगरा की ओर चला आया। थाना रकाबगंज क्षेत्र के ईदगाह बस स्टेण्ड के पास बैठकर रो रहा था। जिसकी जानकारी चैकी प्रभारी ईदगाह थाना रकाबगंज को दी गई। चैकी प्रभारी ईदगाह ने मौके पर पहंुचकर नाराज युवक को थाने बिठाकर समझाया, उसके बाद युवक की सूचना उसके परिजनों को दी, युवक के परिजन थाने आ गए और नाराज युवक को अपने साथ घर ले गए। युवक के परिजनों ने थाना रकाबगंज पुलिस की घोर प्रशंसा की।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) डाॅ. सुकन्या शर्मा ने बताया कि चैकी प्रभारी ईदगाह को रात में ईदगाह बस स्टेण्ड़ पर गश्त के दौरान युवक रोते हुए मिला था। चैकी प्रभारी ने तत्काल परिजनों से संपर्क कर उनको बुलाकर युवक को सुपुर्द कर दिया।