नायब तहसीलदार पर हो निलंबन की कार्यवाही: राकेश बघेल

Oplus_0
गढ़ी भंडार में महिला से बदसूलकी के मामले में शरू हुई राजनीति ने पकड़ा तूल
- सिर पर ‘गवर्नर’ लिखे मटके लेकर तहसील पहुंची महिलाएं
- ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध की नारेबाजी
एत्मादपुर (आगरा)। क्षेत्र के गांव गढ़ी भंडार में बुजुर्ग महिला से नायब तहसीलदार ने कहे अपशब्दों के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। नायब तहसीलदार पर कार्यवाही न होने को लेकर अब शरू हुई राजनीति ने तूल पकड़ लिया है।
सोमवार को सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह ऊर्फ राकेश बघेल के नेतृत्व में पीड़ित महिला के परिजनों से मिलने के लिए गांव गढ़ी भंडार पहुँच गए और नायब तहसीलदार हरिलाल चौधरी पर कार्यवाही की मांग को लेकर वह दर्जनों महिलाओं और उनके परिजनों के साथ नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पहुँच गए। महिलाएं और ग्रामीणों ढोलक बजाते और मटकाओं पर गवर्नर शब्द लिखे अपने सिर पर रखकर विरोध जता रहीं थीं। प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी के बाद एसडीएम एके चौधरी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर नाली-खरंजे की समस्या का 10 दिन में निस्तारण करने की मांग की गई।

सपा नेता राकेश बघेल ने कहा कि नायब तहसीलदार हरिलाल चौधरी को बुजुर्ग महिला से बदसूलकी के मामले में तत्काल निलंबन की जाए, ऐसा नहीं होने पर पुनः महिलाओं के साथ तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के साथ बड़े आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। उसके किसान संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ सपा नेता राकेश बघेल और वीरेंद्र सिंह चौहान जिला कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के नाम एडीएम दिव्या सिंह को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया। जिसमें एत्मादपुर में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हरिलाल चौधरी को निलंबन करने की मांग की गई।