जिनकी थी समस्या वह नहीं गए, क्षेत्रीय नायब तहसीलदार को ग्रामीणों ने घेरा

- तहसीलदार पर अभद्रता करने का लगाया आरोप
- तहसील प्रशासन ने की जांच टीम गठित, होगी कार्यवाही
- नायब तहसीलदार बोले, महिलाओं को असमाजकों ने उकसाया
एत्मादपुर (आगरा)। विकासखंड एत्मादपुर की ग्राम पंचायत बरहन के मजरा गढ़ी भंडार में ग्रामीण महिलाओं ने तहसील दिवस की शिकायत की अनदेखी के चलते वह सभागार के बाहर घरने पर बैठ गई। उनका कहना था कि उनके गांव गढ़ी भंडार में नाली खरंजे टूटे होने के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिसको लेकर आमजन और स्कूली बच्चे बेहद परेशान है।
इसी समस्या से परेशान होकर ग्रामीण महिलाएं अपने पुरुषों के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचकर समाधान दिवस में शामिल हुई। उन्होंने संबंधित शिकायती पत्र अधिकारियों को प्रेषित किया। उस पर अमल न होने को लेकर महिला आक्रोशित हो गईं और बाहर धरने पर बैठ गईं। उसी दौरान-ए-धरने पर बैठी महिलाओं को देखकर क्षेत्रीय नायब तहसीलदार एचएल चौधरी ने उनकी आपबीती समस्या जानने की कोशिश की। वह बरहन में सहकारी समिति उर्वरक केंद्र की जांच के लिए जा रहे थे। उन्होंने धरने पर बैठी महिलाओं को अपने गांव पहुंचने के लिए कहा, नायब तहसीलदार जांच करने से पहले पीड़ित महिलाओं की समस्या को लेकर उनके गांव पहुँच गए। जहाँ असामाजिक लोगों ने एक किसी महिला को उकसाकर अधिकारी के विरुद्ध भड़का कर उनकी छवि ख़राब करने की नियत से अनीति आरोपों की बौछार कर दी, जिससे वहां मौजूद खड़े ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार और महिला के बीच की वार्ताओं को वीडियो क्लिप के माध्यम से कैमरे में कैद कर लिया। उसके बाद इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।
नायब तहसीलदार एचएल चौधरी ने बताया कि उक्त महिला आपत्तिजनक लहजे में सभी लोगों के साथ अब शब्द बोल रही थी। वह किसी दूसरे के खेत में जबरन निकासी का पानी निकालने के लिए कह रही थी। संबंधित अधिकारियों की सूझबूझ से उसे पर भी सहमति बन गई, लेकिन कुछ असामाजिक लोगों ने स्थिति को नियंत्रण में नहीं होने दिया। उसके बाद उलट फेर करके बेफ्जूल के आरोप लगा रहे हैं। महिलाओं की शिकायत ग्राम पंचायत से थी। वह तो पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को देखकर अपने क्षेत्रीय गांव के नजदीक गढ़ी भंडार में गए थे। जहां सब रचा बसा पाया गया।
संबंधित प्रार्थना पत्र विकासखंड कार्यालय को प्रेषित कर दिया गया है।