आगरा-फिरोजाबाद हाइवे पर लगा तीन किलोमीटर लम्बा जाम, भारी वाहनों को आगरा की तरफ जाने से रोका, यमुना एक्सप्रेस-वे से गुजारा
जाम से हांफा कुबेरपुर
Agra. आगरा-फिरोजाबाद हाइवे शनिवार को भारी जाम से हांफ उठा। कई-कई किलोमीटर तक भारी वाहनों की लम्बी- लम्बी कतारें लग गईं। दरअसल मथुरा में फ्लाई ओवर निर्माण के चलते लगे जाम का असर आगरा-फिरोजाबाद हाइवे पर भी दिखाई दिया।
कुबेरपुर पर वाहनों की कई किलोमीटर लम्बी लाइनें लगी रहीं। यातायत पुलिस ने हाइवे पर बैरियर लगाकर वाहनों को आगरा की ओर जाने से रोक दिया। यहां से सभी भारी वाहनों को यमुना एक्सप्रेस-वे होकर गुजारा गया। भारी वाहनों के इस जाम के चलते छोटे वाहन चालकों को भी परेशान होना पड़ा। आलम यह था कि तीन किलोमीटर लम्बी लगी वाहनों की कतारों के रेंग-रेंग कर वाहन चल रहे थे।