बरहन में पुलिस उत्पीड़न से तंग युवक ने की आत्महत्या, पेड़ लटका मिला शव, विधायक ने दिया पुलिस पर कार्यवाही करने का भरोसा
- पुलिस पर पीड़ित को परेशान करने का आरोप
- आत्महत्या के बाद परिजनों ने किया हंगामा
एत्मादपुर (बरहन)। थाना बरहन क्षेत्र में एक युवक ने पुलिस के उत्पीड़न से तंग आकर पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक पुलिस की प्रताड़ना से परेशान था। युवक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके साथ ही हाथरस पुलिस को मौके पर बुलाने की मांग शुरू कर दी।
बरहन थाना क्षेत्र के गांव रूपधनू निवासी संजय सिंह (44) पुत्र सुनहरी लाल का गांव के बाहर पेड़ पर शव लटका मिला। परिजनों का आरोप है कि हाथरस की सादाबाद पुलिस द्वारा मृतक को लगातार परेशान किया जा रहा था। परिजनों ने बताया कि मृतक का साला सादाबाद क्षेत्र से एक नाबालिग युवती को भगा ले गया था। इसी मामले पुलिस मृतक को सादाबाद पुलिस अपने 9 जून को थाना सादाबाद ले गई थी और दो दिन बाद रुपए लेकर शांति भंग की धारा में कारवाई के बाद उसे छोड़ा। उसके बाद मृतक के भाई होमगार्ड प्रमोद और उसके बेटे को भी सादाबाद पुलिस ले गई और उसे भी रुपए लेने के बाद छोड़ दिया था, जिसके बाद से ही मृतक लगातार मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। आत्महत्या की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और शव को उतारने से मना कर दिया। मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ एसीपी एत्मादपुर सुकन्या शर्मा पहुंच गई।
परिजनों ने दोषी दरोगा और पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही और मुआवजे की मांग की। सूचना पर एत्मादपुर विधायक धर्मपाल सिंह भी मौके पर पहुंच गए। तत्पश्चात एडिशनल पुलिस कमिश्नर केशव सिंह चौधरी, एडिशनल एसपी हाथरस अशोक कुमार सिंह, हाथरस सिटी सीओ राम प्रवेश राय एव कई थाना का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। एत्मादपुर विधायक डॉ धर्मपाल सिंह के बमुश्किल समझाने के बाद परिजनों शव को फंदे से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।
सादाबाद प्रभारी व दारोगा पर कार्यवाही की मांग
एत्मादपुर। मृतक के परिजनों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से सादाबाद प्रभारी निरीक्षक एवं आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही शव का पैनल से पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा गया है। साथ ही आर्थिक मुवावजे की मांग की है।