राष्ट्रीय राजमार्ग के नीचे मशीन से खोदी जा रही सुरंग, अंडर ग्राउंड विधुत लाइन डालने को हो रही थी खुदाई, एनएचआई ने बन्द कराया काम
एत्मादपुर। आगरा कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव नगला राम बक्स स्थित एक निजी कॉलेज के सामने सड़क के नीचे सुरंग बनाई जा रही थी, प्रधान द्वारा एनएचएआई के परियोजना अधिकारी से शिकायत की, जिस पर संज्ञान लेते हुए टीम भेज कर कार्य बन्द कराया।
रविवार रात 10 बजे एक कॉलेज के सामने एनएच के नीचे मशीन द्वारा कुछ लोग खुदाई कर रहे थे। प्रधान राकेश यादव ने खुदाई की जानकारी की तो कार्य कर रहे मजदूरों ने बताया कि अंडरग्राउंड विधुत लाइन डालने को सुरंग बनाई जा रही है। खुदाई की जानकारी, जिस पर एनएचएआई के पीड़ी एसके वर्मा ने टीम भेज कर कार्य बन्द कराया।
उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह का कहना है विधुत लाइन डालने के लिए खुदाई नहीं की जा रही थी, अन्य किसी कार्य के लिए खुदाई हो रही होगी, जिसकी हमें जानकारी नहीं है।