एत्मादपुर में दो अलग-अलग स्थानों से दो भैंस चोरी, मुकदमा दर्ज
एत्मादपुर। नगर व देहात में बीती अज्ञात चोर सड़क किनारे बने बाडो में से गाड़ी में भैंस चोरी करके ले गए। दोनों पीड़ितों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरो की तलाश में जुटी है।
रविवार देर रात्रि को नगर में रेलवे लाइन के पास में मान पुत्र मुन्ना के खाली प्लाट में बंधी एक भैंस को अज्ञात चोर चोरी करके ले गए ।सुबह पीड़ित ने प्लाट में जाकर देखा तो घटना की जानकारी हुई। जिसकी सूचना पुलिस को दी। वही खंदौली रोड़ स्थित गांव नगला निन्नू में सड़क किनारे किसान तिलक सिंह पुत्र ठाकुरदास के प्लाट में से भी एक भैंस को चोर चोरी करके ले गए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि चोर एक गाड़ी में आये थे आवाज होने पर दो भैंस को छोड़कर फरार हो गए। इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर कार्यवाही की जा रही है वही सीसीटीवी कैमरे की मदद लेकर चोरो की तलाश की जा रही है।