खन्दौली के नन्दलालपुर में मसाले की फैक्ट्री में काम कर रहे दो बाल श्रमिकों की लिफ्ट टूटने से मौत, घटना के बाद फैक्ट्री मालिक फरार, जांच में जुटी पुलिस  – कलम के योद्धा

खन्दौली के नन्दलालपुर में मसाले की फैक्ट्री में काम कर रहे दो बाल श्रमिकों की लिफ्ट टूटने से मौत, घटना के बाद फैक्ट्री मालिक फरार, जांच में जुटी पुलिस 

0

खंदौली (आगरा)। थाना क्षेत्र के ग्राम नंदलालपुर स्थित एक मसाले बनाने की फैक्ट्री में काम कर रहे दो बाल श्रमिकों की लिफ्ट टूटने से मौत हो गई। घटना के बाद फैक्ट्री संचालक ताला लगाकर मौके से फरार हो गया। मृतकों के परिजनो ने फैक्ट्री मालिक पर हत्या करने का आरोप लगाया है।देररात तक पुलिस मामले की जाँच पडताल में जुटी रही।

 

 

हनुमान नगर थाना एत्माउददौला निवासी दिलीप अग्रवाल व मोहन अग्रवाल की मसाला बनाने की दो फैक्ट्रिया हैं। एक फैक्ट्री थाना एत्माउददौला के चीनी के रोजा पर और दूसरी खंदौली थाना क्षेत्र के नंदलालपुर पर अम्वे सिनेक्स इंडस्ट्रीज के नाम से स्थित कई मंजिला फैक्ट्री होने के कारण फैक्ट्री में सामान ले जाने और लाने के लिये लिफ्ट लगी हुई है।मंगलवार को फैक्ट्री में काम कर रहे बाल श्रमिक 15 वर्षीय हिमांशू पुत्र राजकुमार और उसका चचेरा भाई 15 वर्षीय सचिन पुत्र बंटी निवासी प्रकाश नगर लिफ्ट में सामान लाने के दौरान लिफ्ट टूट गई और तेज धमाके साथ जमीन से टकरा गई। घटना में दोनो किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद फैक्ट्री में भगदढ मच गई।फैक्ट्री मालिक ताला लगाकर मौके से फरार हो गया। फैक्ट्री में मौजूद अन्य मजदूर ने मृतकों के परिजनो को सूचना दी। सूचना पर परिजन फैक्ट्री पहुचे लेकिन वंहा ताला लगा हुआ था। मृतक के पिता राजकुमार ने बताया की उन्हें बाद में पता चला की किशोरो के शवो को फैक्ट्री मालिक ने एसएन भेज दिया इसके बाद वह एसएन हास्पीटल पहुचे। म्रतको के परिजनों का आरोप था की दोनो किशोर दूसरी फैक्ट्री चीनी के रोजा वाली पर काम करते थे। मालिक आज उन्हे इस फैक्ट्री पर लेकर क्यों आया था परिजनो का आरोप था की फैक्ट्री मालिक ने दोनो किशोरो की हत्या की है। बाद में हत्या को हादसा बताया जा रहा है। देररात तक पुलिस जांच पडताल मे जुटी थी। थाना प्रभारी राकेश कुमार चौहान का कहना है की जांच की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

 

नाबालिगों से कराई जा रही थी मजदूरी

 

खंदौली। मसाले बनाने वाली फैक्ट्री में नाबालिग किशोरों से काम कराया जा रहा था।बताया जा रहा है की इस फैक्ट्री में इन दोनो किशोरों के अलावा और भी नाबालिग बच्चो से मजदूरी कराई जाती है। लेकिन अभी श्रम विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई है।

 

मृतक किशोरों के पिता करते है राजमिस्त्री 

खंदौली। म्रतक हिमांशू दो भाई हैं छोटा भाई 11 बर्ष का यश है जो अभी पढाई कर रहा है। वही पिता राजकुमार चिनाई का काम करते है।म्रतक सचिन तीन भाई है 11 सुमित और 17 शिवम है इनके पिता बंटी भी चिनाई का काम करते है। एक साथ दो किशोरों की मौत की घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मची हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे