एटीएम मशीन में गड़बड़ी कर रकम निकालने वाले दो फ्राॅड़ दबोचे

आगरा। प्रतापगढ़ का गिरोह आगरा में एटीएम में गड़बड़ी कर लोगों के खाते साफ कर रहा था। हाथरस मार्ग पर लगे एटीएम में दो आरोपियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, उसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी एटीएम की कैश विंडो को धातु की पत्ती लगाकर बंद कर देते थे। ग्राहकों द्वारा रुपये निकालने पर रकम बाहर नहीं आती थी। आरोपी मदद के बहाने जाते थे। ग्राहक के वापस जाने पर पत्ती हटाकर रकम निकाल लेते थे।
हाथरस रोड़ पर भाटिया पेट्रोल पंप के पास रहने वाले धर्मेश कुमार ने बताया कि घर के पास निजी कंपनी के दो एटीएम लगे हैं। इनका संचालन शोभा नगर निवासी प्रवेंद्र करते हैं। गुरूवार को सुबह 8 बजे एक कार में कुछ युवक एटीएम पर पहुंचे थे। उन्होंने एक एटीएम में गड़बड़ी की। बाद में दूसरे पर पहुंच गए। मोबाइल पर सीसीटीवी कैमरों के आॅनलाइन फुटेज देख रहे प्रवेंद्र को आरोपितों की हरकतों का पता चल गया। कार से आने वाले आरोपी किसी व्यक्ति के रुपये निकालने के लिए आने का इंतजार करने लगे। उधर, जानकारी पर दुकान स्वामी सहित अन्य लोग पहुंच गए। एक एटीएम से एक युवक ने 4400 रुपये निकाले। मगर, कैश विंडो बंद होने की वजह से रकम बाहर नहीं आ सकी। तभी आरोपी युवक मदद के बहाने धोखाधड़ी करने पहुंच गए। पीछे आए लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। उन्होंने मशीन की कैश विंडो पर धातु की एक पत्ती लगाकर बंद कर दिया था। लोगों ने कैश विंडो से पत्ती हटाई तो रुपये बाहर आ गए।
बुजुर्ग और महिलाओं को बनाते थे निशाना
आरोपी मदद के बहाने कार्ड भी बदल देते हैं। आरोपी ब्रजभान और श्याम शंकर ने बताया कि वह सुनसान इलाके के बिना गार्ड वाले एटीएम में कार से जाते हैं। पहले बाहर नजर रखते हैं। इसके बाद एक व्यक्ति अंदर जाता है। मशीन में कैश निकलने वाली जगह पर धातु की पत्ती लगा देते हैं। बुजुर्ग और महिलाओं के आने पर मदद का झांसा देते हैं। इस दौरान पिन देख लेते हैं। दोनों साथी बातों में लेकर डेबिट कार्ड भी बदल देते हैं। कार्ड धारक के जाने के बाद खाते से रकम निकाल लेते हैं।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि गांव नौवस्ता, थाना जिठवारा, प्रतापगढ़ निवासी ब्रजभान और हंजापुर, पूरनपुर, थाना लीलापुर, प्रतापगढ़ निवासी श्याम शंकर को गिरफ्तार किया है। उनसे कार, 8 डेबिट कार्ड, 2 आधार, 2 कटर चाकू, 15 प्लास्टिक की पत्ती 4 मोबाइल, 1 हजार रुपये व अन्य सामान बरामद किया है।