शराब के नशे में फौजी पिता ने पुत्र को मारी गोली, मौत परिजनों में मचा कोहराम, सूचना पर एसीपी सदर मौके पर
- घटना की सूचना पर एसीपी सदर डॉ. सुकन्या मौके पर
- आरोपी पिता की गिरफ्तारी के लिए टीम में घटित
आगरा। आगरा के थाना सदर इलाके में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रिटायर्ड फौजी पिता ने अपने 14 वर्षीय बेटे को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना से पूरी इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी पर एसीपी सदर डॉ. सुकन्या शर्मा के साथ इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी पिता मौके से फरार हो गया।
थाना सदर क्षेत्र के उखरा राजपुर चुंगी निवासी रिटायर्ड फौजी धीरज गुर्जर शराब पीने से आए दिन घर में झगड़ा फसाद होना आम बात हो गई थी। जिसको लेकर घर में कलेश होने लगी। इसी अवसाद में आकर पिता धीरज गुर्जर ने अपने 14 वर्षीय बेटे विवेक गुर्जर को अपनी लाइसेंसी हथियार से गोली मार दी। जिससे विवेक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों घायल बेटे को चिकित्सकीय उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। जिसे परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर थाना पुलिस के साथ-साथ कमिश्नरेट की महिला अपराध प्रभारी व एसीपी सदर डॉ. सुकन्या शर्मा मौके पर पहुंच गई। उन्होंने घटनास्थल पर जांच पड़ताल करना शुरू कर दी। उसके बाद मृतक किशोर का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसीपी सदर डॉ. सुकन्या शर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में आरोपी पिता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।