एत्मादपुर में रेलवे लाइन किनारे पड़ा मिला अज्ञात शव – कलम के योद्धा

एत्मादपुर में रेलवे लाइन किनारे पड़ा मिला अज्ञात शव

0
  • यादव नगर के रेलवे लाइन के पास की घटना
  • एसीपी एत्मादपुर के साथ पुलिस फोर्स मौजूद

एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर क्षेत्र के गांव यादव नगर के पास रेलवे लाइन किनारे अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पहुंच गई।

शुक्रवार शाम को ग्रामीणों के मुताबिक तेज हवाओं के साथ बदबू की महक आने से घटना की जानकारी मिली। ग्रामीणों ने जिसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही एसीपी एत्मादपुर डॉ. सुकन्या शर्मा भी फोर्स के साथ पहुंच गईं।

 

इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि अवस्था में पाया गया शव कई दिन पुराना प्रतीत होता है। शव पुराना हो जाने से उसकी हुलिया भी बदल गई है। जिसकी पहचान नहीं हो सकी। लावारिस शव को मोर्चरी के लिए भेजा जा रहा है। शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरे