केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने मृतक के परिजनों को दिए दो-दो लाख रुपए के चेक
एसडीएम एत्मादपुर दिव्या सिंह और तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह रहे साथ
एत्मादपुर (आगरा)। तहसील के विभिन्न गांव से हाथरस के सिकंदराराऊ में चल रहे भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ से जान गंवाने वाली एत्मादपुर की महिलाएं के परिजनों को आज सुबह पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने दो-दो लाख रुपए के चेक प्रदान किया।
सुबह आठ बजे तहसील एत्मादपुर क्षेत्र की जान गवाने वाली महिलाओं के परिवार के बीच सबसे पहले गांव नगला नथौली रहनकला में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने निहाल देवी पत्नी मोहर सिंह, गुड़िया पत्नी मेहताब सिंह, गुड्डी पत्नी जालिम सिंह उसके बाद एत्मादपुर कस्बे के मोहल्ला कोठी निवासी संगीता पत्नी धर्मवीर और गीता पत्नी उमाशंकर के परिजनों को अपने हाथो से राज्य सरकार द्वारा घोषित सहायता राशि के चेक सौंपा।
गांव सिकतरा की कविता पत्नी दिनेश गांव चिरौली की ममता पुत्री साहब सिंह उस्मानपुर की मीरा पत्नी रामवीर को भाजपा नेता मनवीर सिंह चौहान और एसडीएम एत्मादपुर दिव्या सिंह ने चेक प्रदान किये।
इस दौरान दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य राजदीपक गुप्ता, भाजपा नेता लज्जाराम धनगर, सुरेंद्र नेता जी, डीपी सिंह, सभासद श्रेयांश जैन, लल्लन सिंह बघेल, केशव वर्मा, बनवारी लाल वर्मा, रामबाबू वर्मा आदि लोग साथ थे।