केंद्रीय मंत्री प्रो. बघेल की पुलिस और तहसीलदार पर चढ़ी त्यौरियां, कहा दरोगा को तत्काल जेल भेजो

- दोहरी आत्महत्या मामले से बिफरे केंद्रीय मंत्री प्रो. बघेल
- एसडीएम और तहसीलदार को लगाई फटकार
- केंद्रीय मंत्री के सामने भीड़ बोली नशेबाज है तहसीलदार
रिपोर्ट — राम किशोर बघेल
एत्मादपुर (आगरा)। थाना बरहन क्षेत्र के गांव रूपधनु में दोहरी आत्महत्या के मामले में पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास तथा पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। इसके बाद एसीपी एत्मादपुर डॉ. सुकन्या शर्मा को तत्काल प्रभाव से आरोपी दारोगा को जेल भेजने के निर्देश दिए। इसके साथ ही तहसीलदार मांधाता प्रताप सिंह को शराब पीकर गमगीन माहौल में रहना और एसडीएम सुश्री दिव्या सिंह को घटना पर 5 घंटे लेट होने पर आड़े हाथ लिया। केंद्रीय मंत्री प्रो. बघेल के सामने गांव की पब्लिक ने तहसीलदार एत्मादपुर मांधाता प्रताप सिंह को नशे में होने का आरोप लगाया है। इसके बाद प्रो. बघेल की त्यौरियां चढ़ गईं और इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने तहसीलदार और एसडीएम को जमकर फटकार लगाई। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर 5-5 लाख रुपए के दो नगद चेक प्रदान किए । इसके बाद मृतक होमगार्ड प्रमोद के पुत्र को 20 दिन बाद बालिग होने पर नौकरी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के नाम सरकार की ओर से जमीन का पट्टा सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मृतक प्रमोद के अंत्येष्टि स्थल पर पहुंच गए। इसके बाद मृतक होमगार्ड का विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व विधायक रामप्रताप सिंह चौहान, विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, सपा नेता वीरेंद्र सिंह चौहान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख जगवीर सिंह तोमर, डीसीपी बेस्ट सोनम कुमार, एसीपी सुकन्या शर्मा के साथ भाजपा नेता दिगंबर सिंह धाकरे, लज्जाराम धनगर के अलावा सर्कल के फोर्स के साथ पुलिस प्रशासनिक अधिकारी और पीएसी तैनात रही।
प्रो. बघेल के एक्शन को देख ग्रामीण हुए गदगद
केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल का पीड़ित परिजनों के पक्ष में आरोपित इंस्पेक्टर व दरोगा और तथा पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों पर एक्शन मोड में नजर आए। पीड़ित परिवार में दोहरी आत्महत्या से प्रो. बघेल का पारा हाई हो गया। जिससे उनकी त्यौरियां अधिकारियों पर चढ़ गईं। प्रोफेसर बघेल ने एसपी हाथरस से फोन कर जानकारी ली, इसके साथ एसीपी एत्मादपुर डॉ. सुकन्या शर्मा की एसपी हाथरस से वार्ता कराई। उन्होंने आरोपित दरोगा को तत्काल जेल भेजने के एसपी हाथरस को अनुग्रहित किया। जिसे देख गांव की पब्लिक प्रोफेसर बघेल के कठोर रवैया से गदगद हो गई। ग्रामीणों ने बघेल के पीछे उनकी खूब तारीफ की।
केंद्रीय मंत्री के आने पर अधिकारियों में खलबली
केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के लोकसभा क्षेत्र की एत्मादपुर विधानसभा के गांव रूपधनु में दोहरी आत्महत्या प्रकरण में केंद्रीय मंत्री के आकस्मिक शेड्यूल पत्र को सोशल मीडिया पर देख पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई। जिसे देख घटनास्थल पर डीसीपी बेस्ट सोनम कुमार, होमगार्ड कमांडेंट, एसीपी एत्मादपुर सुकन्या शर्मा के सर्कल के फोर्स के साथ पुलिस बल और पीएसी तैनात हो गई।