कानपुर में केंद्रीय मंत्री प्रो. बघेल बोले, ‘लाभार्थी वोट डाल दें तो भाजपा जरूर जीतेगी’
- केंद्रीय मंत्री बघेल ने सीसामऊ विस क्षेत्र में जीत पर किया मंथन
- बोले- गरीबों के बारे में सोचने वाले पीएम सबको दे रहे हैं योजनाएं
कानपुर। केंद्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बुधवार को भाजपा उत्तर जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि अगर सरकारी योजनाओं के लाभार्थी परिवार सहित वोट डाल दें तो भाजपा सीसामऊ सीट जरूर जीतेगी।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब के संविधान में यह कहीं नहीं लिखा है कि किसी को इस तरह की योजनाओं का लाभ दिया जाए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब जनता के बारे में सोचते हैं, इसलिए वह इसका लाभ दे रहे हैं। उन्होंने कहा यह योजना अनिवार्य नहीं है। इसलिए लाभार्थियों को भाजपा को वोट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब मुंह खाता है तो आंखों को भी झुकना चाहिए।
सीसामऊ विधानसभा चुनाव में लगातार पांच बार भाजपा की पराजय के मामले पर उन्होंने कहा कि यहां एक धर्म विशेष के लोगों की बहुतायत की वजह से यह स्थिति हैं। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे, लोगों से मिलेंगे और लाभार्थियों से भाजपा को वोट करने की अपील करेंगे।
केंद्रीय मंत्री प्रो. बघेल ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में संविधान और आरक्षण को लेकर गलत तरीके से अफवाहें फैलाई गईं। कोई भी सरकार यदि संविधान के साथ छेड़छाड़ करेगी तो उसका हश्र वही होगा जो 1977 के चुनाव में कांग्रेस का हुआ था। इसके बाद वह सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता कराने भी गए।
उनके साथ सांसद रमेश अवस्थी, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय, शिवराम सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी, अनुराग शर्मा रहे।