एत्मादपुर में दो किमी तक जमा हुए वाहन, पुलिस ने दिन-भर बहाया पसीना !
टूंडला के एफएच से नगला परमसुख तक वाहनों में फंसी रहीं ‘जिंदगियां’
- पांच घण्टे से अधिक समय तक रेंगते रहे वाहन
- पुलिस की सक्रियता से अधिक न रहा जाम
(कलम के योद्धा न्यूज़)
एत्मादपुर (आगरा)। भैया दूज पर हाइवे दिन भर हांफता रहा। दो प्रमुख चौराहों तहसील और बरहन तिराहा पर आमजनों के आवागमन से जाम की स्थित पैदा हो गई। जिससे टूंडला के एफ एच मेडिकल कॉलेज फ्लाईओवर से नगला परमसुख तक वाहन जमा हो गए। दोपहर 12 बजे से देरशाम तक वाहन हाइवे पर रैंगते रहे। जिसमें पुलिस ने दिन भर मेहनत कर पसीना बहाया।
हाइवे पर वाहनों की अधिक संख्या होने के चलते थाना प्रभारी विजय विक्रम सिंह के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए। जिसे हाईवे पर किसी प्रकार का जाम नहीं लग सके। कस्बा चौकी प्रभारी सिराज हुसैन, एसआई सोनी ने कड़ी मेहनत कर हाईवे पर मोर्चा संभाला। पुलिस टीम की सक्रियता से इस भैया दूज पर कस्बे की गलियों तक जाम नहीं पहुंच सका। बावजूद उसके दोपहर 2 बजे करीब फिरोजाबाद की ओर से आ रही एंबुलेंस गाड़ी हाइवे पर रॉन्ग साइड से दौड़ती नजर आई। जिसके साथ बोलेरो सहित कई तीन और दो पहिया वाहन दौड़ते नजर आए। एत्मादपुर कस्बे के दो प्रमुख चौराहों पर लोगों के आवागमन से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। पास में तहसील मुख्यालय होने के बावजूद भी हाईवे पर पूरी तरह व्यवस्थाएं चौपट पड़ी है। आलम यह है कि हाईवे पर जाम लगने से दुर्घटनाए होना आम बात हो गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि भैया दूज पर हाईवे पर जाम की स्थिति को काबू करने के लिए 14 एसआई, दर्जनभर कांस्टेबल, चार होमगार्ड ट्रैफिक पुलिस, दो आयुक्त कांस्टेबल तैनात किए गए। दोपहर 12:00 से रात्रि 10:00 बजे तक हाईवे पर वाहनों का आवागमन चला रहा।