रायपुर के चार गांवों के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
- चार गांवों में हैं 1325 मतदाता
- प्रशासन का दावा 9 लोगों ने मतदान किया
एत्मादपुर (आगरा)। अधिगृहीत भूमि का मुआवजा न मिलने से चार गांवों के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया। ग्रामीणों ने एलान किया कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा मतदान नहीं करेंगे। एत्मादपुर विधानसभा विकासखंड खन्दौली की ग्राम पंचायत रायपुर के मजरा गढ़ी सम्पति मतदान केन्द्र के बूथ संख्या 301 में गांव रायपुर, गढ़ी सम्पति, रघुवंशपुरा और नगला नकटा में कुल 1325 मतदाता हैं। इन गांव के ग्रामीणों ने अधिगृहीत भूमि का अभी तक मुआवजा न मिलने से आक्रोशित होकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया। ग्रामीणों के अनुसार किसी ने भी मतदान नहीं किया।
वहीं प्रशासन का दावा है कि मतदान केन्द्र पर 09 वोट पड़े है। ग्रामीण प्रशासन के दावे पर सवाल उठा रहे हैं।