एत्मादपुर के विष्णु ठाकुर को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया सम्मानित
एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर के निवासी आईटी और साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञ विष्णु ठाकुर को अमेरिका की वाशिंगटन डिजिटल यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है। जिसके बाद उनके नाम में ‘डॉक्टर’ जुड़ गया है। विष्णु ठाकुर को सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण अनुसंधान, तकनीकी नवाचार, सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करके सकारात्मक परिवर्तन लाना, डिजिटल समावेशिता को बढ़ावा देना, तकनीकी संसाधनों के माध्यम से समस्याओं का समाधान, प्रौद्योगिकी का प्रभावी उपयोग करना और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नेतृत्व प्रदर्शित कर आईटी क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रभाव डालना आदि उपलब्धियों के कारण डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है।
विष्णु ठाकुर को दिल्ली में आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि बॉलीवुड एक्टर वीरू दारा सिंह, शहीद भगत सिंह सेवा दल फाउंडर पदम् श्री जितेंद्र सिंह शंटी, नोएडा, गलगोटिया यूनिवर्सिटी के डीन प्रो. डॉ राजीव मिश्रा द्वारा सैकड़ों गणान्य लोगों की उपस्थिति में यह उपाधि दी गई है। विष्णु ठाकुर वर्तमान में नोएडा की मल्टीनेशनल आईटी कंपनी में डायरेक्टर व ग्लोबल हेड आईटी पद पिछले 10 वर्षों से कार्यरत है, आईटी क्षेत्र में पिछले 22 वर्षों से निरंतर कार्यरत है। उन्होंने इस सम्मान को अपने माता मिथलेश सिंह व पिता परितोष कुमार सिंह और स्वर्गीय बाबा आईजे सिंह जी को समर्पित करते हुए कहा यह उपाधि सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि उन सभी लोगों की है जिन्होंने मेरे सफर में मेरा साथ दिया। इस सम्मान को मैं उन सभी के नाम समर्पित करता हूँ जिन्होंने मुझे प्रेरित किया और मेरा मार्गदर्शन किया। सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम करना मेरा जुनून रहा है। मुझे खुशी है कि मेरे प्रयासों को मान्यता मिली है और मैं इस क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर काम करता रहूँगा। इस सम्मान को पाकर अत्यंत विनम्र और गर्वित महसूस कर रहा हूँ।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह, महेश चंद्र पाठक, केपी सिंह, बृजेश सिकरवार, डॉ राहुल शर्मा, डॉ पंकज गुप्ता, रानू गुप्ता, श्यामू ठाकुर, त्रिलोकजीत सिंह, धर्मेंद्र त्यागी, चंद्र प्रताप सिंह, ऋषि सिकरवार, पीतांबर लोधी, योगी धाकरे, दीपक त्यागी, पंकज बघेल, राजीव गुप्ता, प्रमोद पाठक, मानवेंद्र धाकरे ने हर्ष व्यक्त किया।