गांव-देहात में आंधी के अंधड़ में दीवार, टिनसेड और विधुत पोल टूटे, टेम्पो और क्षतिग्रस्त
- बुधवार शाम को तेज रफ्तार आंधी ने मचाई तबाही
- टेंपो और बाइक क्षतिग्रस्त
एत्मादपुर (आगरा)। एत्मादपुर क्षेत्र के गांव नगला नथोली रहनकलां में बीते दिन बुधवार की शाम तेज रफ़्तार से आई आंधी के अंधड़ ने जमकर गांव देहात में तबाही मचाई है।
तेज रफ्तार आंधी में अजय कुमार वर्मा पुत्र स्व. निरोत्तम सिंह के घर की दीवार और टिनसेड उड़ गए और दीवार के पास खड़े एक ऑटो और बाइक क्षतिग्रस्त हो गए। इसके साथ ही विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर भी जमीदोज हो गया।जिससे परिवार के लोगों में भगदड़ मच गई। विद्युत पोल टूटने से आसपास के गांवों की बिजली गुल हो गई। पूरे गांव में रात भर अंधकार छाया रहा।
गांव नगला नथोली रहनकला निवासी अजय कुमार ने बताया कि परिवार के लोग सभी घर के अंदर थे। तेज रफ्तार की आंधी आई। जिससे दीवार ढह गई और टिनसेड आंधी में उड़ गए। जिससे परिवार के लोगों में भगदड़ मच गई। बाद में विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर भरभराकर कर जमीन पर गिर गए। जिससे आसपास के गांव में पूरी रात अंधकार छाया रहा।