Agra.अहारन के अवर अभियंता ने ऐसा क्या कर दिया कि होना पड़ा सस्पेंड
शराब मामले में अहारन के अवर अभियंता सस्पेंड
- कार्यालय में बैठकर शराब पी रहे थे जेई व लाइनमैन
- मुख्य अभियंता ने जांच के लिए बनाई दो समितियां
एत्मादपुर (आगरा)। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एत्मादपुर डिवीजन के सब स्टेशन अहारन के अवर अभियंता मुंशीलाल को सस्पेंड कर दिया गया है। गुरुवार शाम को उनके कार्यालय में बैठकर शराब पीने के वीडियो वायरल हुए थे। जिसको लेकर मुख्य अभियंता राकेश कुमार गुप्ता ने अनाधिकृत कृत्य के लिए जेई को सस्पेंड कर दिया है। मुख्य अभियंता के अनुसार विभागीय जांच के लिए दो समितियां नियुक्त की गई है।
एत्मादपुर डिविजन के बरहन क्षेत्र के गांव अहारन विद्युत सब स्टेशन के जेई मुंशी लाल और लाइन मैन राजवीर व ब्रज मोहन का सरकारी दफ्तर में तीन दिन पहले पी हुई शराब के दो वीडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार शाम को वायरल हो गए। कार्यालय में शराब पीते हुए अवर अभियंता मुंशीलाल और उनके साथ लाइन मैन राजवीर व ब्रज मोहन का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। देर शाम दक्षिणांचल विद्युत विवरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमित किशोर की देखरेख में मुख्य अभियंता राकेश कुमार गुप्ता ने वायरल वीडियो की गहनता से विभागीय जांच शुरू की। उसके बाद अगर अभियंता मुंशीलाल को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया।
मुख्य अभियंता राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अवर अभियंता अहारन मुंशीलाल का कार्यालय में बैठकर शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ है। जिसको संज्ञान में लेकर कार्रवाई की गई है। मामले की सत्यता जानने को लेकर विभागीय स्तर पर दो समितियां बनाई गई है। सत्यता पाए जाने पर उक्त अवर अभियंता की बर्खास्तगी की जाएगी।